Site icon News Jungal Media

Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, देखिए कैसे दिख रहे है रामलला….

रामलला के मुकुट में नौ रत्न सुशोभित हैं और गले में सुंदर रत्नों की माला है। भगवान रामलला की कमरबंद भी सोने से बना है। रामलला के आभूषणों में रत्न, मोती, हीरे शामिल हैं। 

News jungal desk: रामलला के दर्शनों का लोगों द्वारा किया जा रहा इंतजार आज आखिरकार समाप्त हो गया। आपको बता दें कि जैसे ही भक्तों ने रामलला की पहली छवि देखी तो ऐसी खुशी हुई कि कई लोगों की आंखों से आंसू बह निकले। रामलला के मुकुट में नौ रत्न सुशोभित हैं और गले में सुंदर रत्नों की माला है। इसको साथ ही भगवान राम की कमरबंद भी सोने से बना है। रामलला के आभूषणों में रत्न, मोती, हीरे शामिल हैं।  

बालकांड रमचरितमानस में जैसी रामलला का जैसा वर्णन किया गया है, वैसी ही रामलला का विग्रह को भी सुशोभित किया गया है। रामलला के चरणों में वज्र, ध्वजा और अंकुश के चिन्ह शोभित हैं। कमर में करधनी और पेट पर त्रिवली हैं। रामलला की विशाल भुजाएं आभूषणों से सुशोभित हैं। रामलला की छाती पर बाघ के नख की बहुत ही निराली छटा है। छाती पर रत्नों से युक्त मणियों के हार की शोभा विराजमान है। 

Read also: गर्भगृह से सामने आई रामलला की नई तस्वीर, ट्रक से लेकर गर्भगृह तक की दिखी यात्रा…

Exit mobile version