News Jungal Media

Ranbir -Shraddha की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार तीसरे दिन भी सुस्त पड़ी….

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड फिल्म स्टार रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की चाल तीसरे दिन धीमी पड़ी है। फिल्म ने तीसरे दिन सधे कदमों से कारोबार किया। यहां देखें फिल्म के आंकड़ें।

न्यूज जंगल डेस्क :- रणबीर श्रद्धा फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) आखिरकार सिनेमाघर पहुंच चुकी है। इस फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन पूरे हो चुके हैं। निर्देशक लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) का फैंस को काफी वक्त से इंतजार था। फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। जिसकी बदौलत रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने में सफल हुई। दूसरे दिन फिल्म के कारोबार में गिरावट देखी गई और फिल्म ने कुल 10.34 करोड़ रुपये ही कमा सकी। अब फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) की कमाई के तीसरे दिन के आधिकारिक आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। 

फिल्म ने तीसरे दिन यानि शुक्रवार 10.52 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। वीकेंड के बावजूद फिल्म की कमाई में खास उछाल का न आना ही ट्रेड पंडितों को परेशान कर रहा है। तीसरे दिन के आंकड़ों को मिलाकर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) ने अब तक बॉक्स ऑफिस से कुल 36.59 करोड़ रुपये ही कमाए हैं, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की इस फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) के लिए अब शनिवार और रविवार को ही तेज कमाई करने का मौका है। ऐसे में शनिवार-रविवार (Saturday-Sunday) को होने वाली अब इस फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) की कमाई पर हर किसी की नजर है। यहां देखें सामने आए ताजा आंकड़े।

उम्मीद है कि पहले वीकेंड के बाद तक फिल्म आराम से 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा हासिल कर लेगी। इसके बाद ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) को तेजी से अपने खाते में 50 करोड़ रुपये जुटाने होंगे। ये आंकड़ा कितने दिन में पूरा हो सकेगा। इस पर सभी की नजर है।

ये भी पढ़ें:-: Health related news बीमारियों का रामबाण इलाज है, करी पत्ता तो कर लीजिए आज शामिलल

Exit mobile version