Site icon News Jungal Media

रणवीर- आलिया ने रिलीज से पहले तोड़ा रिकॉर्ड, फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani ‘ से Karan Johar लंबे समय बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं।

News Jungal Desk :– करण जौहर (Karan Johar) की आने वाली फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani ने रिलीज से पहले ही लगभग अपने बजट जितनी कमाई कर ली है। फिल्म को तैयार करने में 178 करोड़ रुपए लगे हैं। बता दें कि रिलीज से पहले डिजिटल, म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स के जरिए करीब 160 करोड़ Makers की जेब में आ गए हैं। फिल्म ‘Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani’ July 28 को रिलीज होगी। रिलीज से पहले ही फिल्म अपने बजट का 90 फीसदी हासिल कर चुकी है।

दरअसल आपको बता दें मेकर्स ने Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को 80 करोड़ में बेचे हैं। फिल्म के सेटेलाइट राइट्स से 50 करोड़ रुपए मिले हैं। सारेगामा को म्यूजिक राइट्स बेचने से करीब 30 करोड़ रुपए मिले हैं। ऐसे में 160 करोड़ की कमाई फिल्म कर चुकी है। अपने बजट का बड़ा हिस्सा पहले ही कमा चुकी ये फिल्म अगर box office पर अच्छी शुरुआत हासिल करने में कामयाब रही तो बड़ी हिट साबित हो सकती है।

Read also : घर बैठे लीजिए पीलीभीत में स्थित इस पौराणिक शिवालय के श्रृंगार आरती का लाइव दर्शन

Exit mobile version