Site icon News Jungal Media

Ranveer Allahbadia: पापुलर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के दोनों YouTube चैनल्स हुए हैक !

ranveer allahbadia podcast guest list

Ranveer Allahbadia: चर्चित यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर Ranveer Allahbadia के दो YouTube चैनल्स हैक हुए हैं | इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है | हैकर्स ने चैनल को निशाना बनाया और और इसके बाद उस पर मौजूद सभी वीडियो को रिमूव कर दिया गया है | हैकर्स ने चैनल का नाम बदलकर Tesla कर दिया था | आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स |

पॉपुलर YouTuber और इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया साइबर अटैक का शिकार हुए है | इसकी वजह से उनके दो YouTube Channel हैक हुए हैं और हैकर्स ने चैनल का नाम बदलकर Tesla और Trump कर दिया | उनके दोनों ही चैनल्स पर मौजूद वीडियो डिलीट हो गए हैं और YouTube ने इन चैनल्स को फिलहाल रिमूव कर दिया है |

हैकर ने डेस्पेक्टिव लाइवस्ट्रीम का इस्तेमाल किया, जिसमें एलॉन मस्क का AI जनरेटेड अवतार दिया गया है | इस लाइवस्ट्रीम में हैकर्स ने व्यूअर्स को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए कहा और उन्हें डबल रिटर्न का फर्जी वादा भी किया गया |

क्रिप्टोकरेंसी निवेश का वीडियो चला रहे थे हैकर्स (Ranveer Allahbadia YouTube Channel Hacked)

YouTube चैनल या फिर सोशल मीडिया अकाउंट हैक (Cyber attack) होने का ये कोई पहला मामला नहीं है | हाल में ही OpenAI न्यूजरूम का X अकाउंट भी हैक हुआ था और लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए कहा जा रहा था |

रणवीर अल्लाहबादिया के चैनल पर मौजूद AI अवतार ने व्यूअर्स को QR Code स्कैन करने और Bitcoin या Ethereum में एक संदिग्ध वेबसाइट के जरिए निवेश करने का निर्देश दिया | 

हैकर्स ने यूजर्स को Elonweb.net के जरिए निवेश करने के लिए कहा था | इस तरह की फ्रॉड को बिटकॉइन डबलिंग स्कैम कहा जाता है | पॉपुलर YouTube चैनल्स को टार्गेट करने वाले साइब क्रिमिनल्स इसका इस्तेमाल लोगों को फंसाने के लिए करते हैं | 

YouTube ने रणवीर अल्लाहबादिया के दोनों ही चैनल्स को रिमूव (ranveer allahbadia news) कर दिया है | पहले इस चैनल को सर्च करने पर YouTube एक मैसेज दिखा रहा था, जिसमें लिखा हुआ था कि इस चैनल को पॉलिसी उल्लंघन की वजह से हटा दिया गया है | वहीं अब इस चैनल को सर्च करने पर दिखा रहा है कि ये पेज उपलब्ध नहीं है | इसके लिए क्षमा करें | कुछ कुछ और सर्च करने की कोशिश करें |

read more : Pager: पेजर क्या है और यह कैसे इस्तेमाल होता है और कौन- कौन से देश अभी भी पेजर का इस्तेमाल कर रहे है ?

क्या है Ranveer Allahbadia का कहना?

इस मामले में रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर पोस्ट किया है | उन्होंने स्टोरी पोस्ट करते हुए सवाल किया गया है कि क्या ये उनके YouTube कैरियर का अंत है |

इसके अलावा उन्होंने लिखा, ‘मेरे दो मुख्य चैनल्स के हैक होने के जश्न अपने पसंदीदा खाने के साथ मना रहा हूं’| हालांकि, उन्होंने आधिकारिक रूप से चैनल्स की रिकवरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है |

किस तरह के वीडियो बनाते हैं अल्लाहबादिया? (Youtuber Ranveer Allahbadia Channel Hacked)

रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने YouTube कैरियर की शुरुआत 22 साल की उम्र में की थी | शुरुआत में वो फैशन से जुड़े वीडियो बनाया करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने पॉडकास्ट करने शुरू कर दिए | उनके कुछ पॉडकास्ट काफी पॉपुलर हुए और मीम वर्ल्ड में इनकी क्लिप बहुत ज्यादा इस्तेमाल होती हैं |

अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट वीडियो में अलग-अलग इंडस्ट्रीज के कई दिग्गज आ चुके हैं | इसमें युवराज सिंह, केएल राहुल और अभिनव बिंद्रा जैसे स्पोर्ट्समैन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जॉन अब्राहम और कई बड़े नाम (ranveer allahbadia podcast guest list) शामिल हैं |

Read more : हैक हुआ सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल, दिखने लगे क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े विज्ञापन…

Exit mobile version