Realme13 Pro 5g vs realme 13 Pro 5G Camera Specs

Realme 13 Pro 5G Vs Realme 13 Pro+5G : Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। प्रो मॉडल की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है तथा प्रो प्लस मॉडल का शुरुआती प्राइस 32,999 रुपये है।

Realme 13 Pro 5G Vs Realme 13 Pro 5G

स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस दोनों मोबाइल फोन में क्या समानता है और क्या अंतर है यह डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं। दोनों रियलमी स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स जानकर आप फैसला कर सकतेे हैं कि कौन सा फोन खरीदने में फायदा है।

समानता (Realme 13 Pro 5g vs realme 13 Pro+ 5g specs)

Realme 13 Pro 5g vs realme 13 Pro+ 5G: Display

  • स्क्रीन के मामले में ये दोनों मोबाइल एक समान हैं। रियलमी 13 प्रो और प्रो प्लस दोनों की स्क्रीन में OLED पैनल पर इस्तेमाल किया गया है।
  • Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ दोनों स्मार्टफोन 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ Display सपोर्ट करते हैं।
Realme13 Pro 5g vs realme 13 Pro 5g specs
  • स्मार्टफोंस की स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 2000nits पिक ब्राइटनेस मिलती है।
  • कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई की प्रोटेक्शन के साथ ही दोनों रियलमी 13 प्रो स्मार्टफोंन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Read More :  OPPO K12x 5G Review: 12999 में लॉन्‍च हुआ ओप्पो का दमदार मजबूती वाला फोन!

Realme 13 Pro 5g vs realme 13 Pro+ 5G: Processor

  • कंपनी ने Realme 13 Pro और 13 Pro+ दोनों ही ताकत के मामले में भी एक समान ही रखा है।
  • दोनों 5जी स्मार्टफोंस में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 Processor दिया गया है।
  • रियलमी 13 प्रो और 13प्रो+ 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर Processor पर रन करते हैं।
Realme13 Pro 5g vs realme 13 Pro 5G Processor
  • ग्राफिक्स के लिए इन दोनों रियलमी स्मार्टफोंस में एड्रेनो 710 जीपीयू मिलता है।
  • दोनों रियलमी मोबाइल फोन एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करते हैं।

Realme 13 Pro 5g vs realme 13 Pro+ 5G: Camera Specs

  • Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G दोनों स्मार्टफोंस का फ्रंट Camera एक जैसा है।
  • दोनों में आपको 32MP Sony Selfie Camera मिलेगा।
  • यह 5पी लेंस है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है तथा 90° फील्ड-ऑफ-व्यू सपोर्ट करता है।

Realme 13 Pro 5g vs realme 13 Pro+ 5G: Battery

  • पावर बैकअप के लिए रियलमी 13 प्रो और 13 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन 5,200mAh Battery सपोर्ट करते हैं।
  • कंपनी ने अपने दोनों मोबाइल फोन में इस battery को 4 साल की बैटरी हेल्थ की गारंटी के साथ पेश किया है।
  • रियलमी का कहना है कि 1600 बार चार्ज करने के बाद ही बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से अधिक ही रहेगी।

Realme 13 Pro 5g vs realme 13 Pro+ 5G: 5G Bands

  • रियलमी 13 प्रो 5जी सीरीज के दोनों स्मार्टफोन 9 5G Bands सपोर्ट करते हैं।
  • इन मोबाइल्स में n1, n3, n5, n8, n28B, n40, n41, n77 और n78 डुअल 5जी बैंड्स मौजूद हैं।

Realme 13 Pro 5G vs Realme 13 Pro Plus 5G

Realme 13 Pro 5G vs Realme 13 Pro Plus 5G: Back Camera

  • Realme 13 Pro और 13 Pro+ 5G (Realme 13 Pro 5G Vs Realme 13 Pro+5G) में सबसे बड़ा अंतर इसके रियर कैमरा सेटअप का है।
  • रियलमी 13 प्रो 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है तथा प्रो+ में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है।
Realme 13 Pro 5G vs Realme 13 Pro Plus 5G
  • Realme 13 Pro Plus के बैक पैनल पर 50MP Sony LYT-701 OIS सेंसर + 50MP Sony LYT-600 Periscope लेंस + 8MP Ultra-Wide एंगल लेंस मिलता है।
  • Realme 13 Pro की बात करें तो इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT-600 OIS मेन कैमरा के साथ 8MP Ultra-Wide एंगल लेंस मौजूद है।

Read More : BSNL 5G Launch : Jio Airtel की नींद उड़ाने जा रहा है BSNL अपनी 4G और 5G सेवाएं चालू करके

Realme 13 Pro 5G vs Realme 13 Pro Plus 5G: Fast Charging

  • स्मार्टफोंस में दी गई SuperVOOC टेक्नोलॉजी भी इन दोनों स्मार्टफोंस को एक-दूसरे से अलग बनाती है।
  • Realme 13 Pro 5जी फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
  • Realme 13 Pro+ 5जी 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।
  • कंपनी के अनुसार रियलमी 13 प्रो को 1% से 50% चार्ज होने में जहां 27 मिनट का समय लगता है वहीं 13 प्रो+ 19 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।

Realme 13 Pro 5G vs Realme 13 Pro Plus 5G: Battery Backup

  • रियलमी 13 प्रो 5जी और 13 प्रो+ 5जी फोन दोनों ही 5,200एमएएच बैटरी सपोर्ट करते हैं लेकिन फिर भी इनकी पावर बैकअप क्षमता अलग है।
Realme13 Pro 5G vs Realme  13 Pro Plus 5G Battery Backup
  • ब्रांड के मुताबिक Realme 13 Pro 5G फोन 17 दिन का स्टैंडबॉय टाइम दे सकता है तथा फुल चार्ज में इसकी बैटरी 18.1 घंटे यूट्यूब या 77.8 घंटे म्यूजिक या फिर 8.7 घंटे गेम चला सकती है।
  • Realme 13 Pro+ 5G फोन का स्टैंडबॉय टाइम 17.2 दिन का बताया गया है। वहीं कंपनी के अनुसार इससे 18.6 घंटे यूट्यूब या 73.5 घंटे म्यूजिक या फिर 8.9 घंटे गेम चलाई सकती है।

Realme 13 Pro 5G vs Realme 13 Pro Plus 5G: Memory

  • रियलमी 13 प्रो 5जी और 13 प्रो+ 5जी, दोनों स्मार्टफोन तीन मेमोरी ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
  • Realme 13 Pro के दो वेरिएंट 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं तथा इसके बड़े वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मिलती है।
  • Realme 13 Pro+ के बेस वेरिएंट में जहां 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है वहीं अन्य दोनों वेरिएंट 12GB RAM के साथ 256GB तथा 512GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

Realme 13 Pro Plus vs Realme 13 Pro Price Comparison

Realme 13 Pro 5G का प्राइस (Realme 13 Pro Price in India)

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹26,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹28,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage = ₹31,999
Realme 13 Pro Plus vs Realme 13 Pro Price Comparison

रियलमी 13 प्रो 5जी के 8जीबी रैम वाले बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जिसमें 128जीबी स्टोरेज मिलती है। इसी तरह 8जीबी+256जीबी मॉडल का रेट 28,999 रुपये तथा सबसे बड़े 12जीबी रैम वाले वेरिएंट का प्राइस 31,999 रुपये है। यह रियलमी मोबाइल Monet Gold, Monet Purple और Emerald Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Realme 13 Pro+ 5G का प्राइस (Realme 13 Pro Plus Price in India)

  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹32,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹34,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage = ₹36,999

रियलमी 13 प्रो+ 5जी फोन की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है तथा इसके 12जीबी रैम वाले 256जीबी वेरिएंट का रेट 34,999 रुपये व 512जीबी वेरिएंट का प्राइस 36999 रुपये है। इस रियलमी स्मार्टफोन को Monet Gold और Emerald Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

Read More: Motorola Edge 50 Review: मोटोरोला ने लॉन्च किया मिलिट्री-ग्रेड सेफ्टी वाला दमदार फ़ोन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *