इस शेयर से मिनटों में रेखा झुनझुनवाला को मिला 500 करोड़ का मुनाफा..

Titan Share Price: अप्रैल से जून तिमाही में टाइटन की बिक्री ग्रोथ 20 फीसदी रही. कंपनी ने सभी सेंगमेंट में ग्रोथ हासिल की. कंपनी द्वारा दी गई अच्‍छी खबर का सकारात्‍मक असर शेयरों पर हुआ और रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह शेयर आज तीन फीसदी से ज्‍यादा उछल गया.

News Jungal Desk: टाटा ग्रुप की एक कंपनी टाइटन (Titan) के शेयर में शुक्रवार बाजार खुलते ही जबरदस्‍त तेजी देखी गई. टाइटन के शेयरों में आए उछाल से कुछ ही मिनटों में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को करीब 500 करोड़ रुपये का फायदा हो गया था. रेखा झुनझुनवाला के पास आइटन की 5.29 फीसदी हिस्सेदारी मौसूद है. शेयर बाजार खुलने के कुछ समय बाद ही बीएसई पर टाइटन के शेयर आज 3.39 फीसदी उछलकर अपने 52-वीक हाई पर जा पहुंचे. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 2,85,077 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है.

हालांकि, शुरू में शेयरों में आया उछाल कायम नहीं रह सका है. समाचार लिखे जाने तक टाइटन का शेयर 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 3,164.85 रुपये स्‍तर पर मौजूद था. कारोबारी साल 2024 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी के सभी सेगमेंट के कारोबार में 10 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

रेखा झुनझुनवाला को मिनटों में हुआ तगड़ा मुनाफा
गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद टाइटन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,75,720 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका था. आज दिन के दौरान यह बढ़कर 285,077 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह इसमें 9,357 करोड़ रुपए की बढ़त देखी गई. इस प्रकार Titan में 5.29 फीसदी हिस्‍सेदारी होने की वजह से रेखा झुनझुनवाला के निवेश का मूल्‍य भी बढ़कर 494.98 करोड़ रुपए हो गया. गौरतलब है कि स्‍वर्गीय राकेश झुनझुनवाला का भी टाइटन पसंदीदा शेयर था.

Read also: रिंकू सिंह होंगे टीम में शामिल! जल्द भरेंगे आयरलैंड के लिए उड़ान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *