Reliance jio 7th anniversary: सातवीं एनिवर्सरी जियो के इन प्लान्स पर मिल रहा है एक्स्ट्रा डेटा और स्पेशल वाउचर

 जियो अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लाया है. 7 साल पूरे होने पर कंपनी सेलीब्रेट कर रही है, और ग्राहकों को तीन पॉपुलर प्लान में एक्सट्रा डेटा का फायदा देने का ऐलान किया गया है

News jungal desk :– 7th Anniversary के मौके पर रिलायंस जियो ने 5 सितंबर से 20 सितंबर के बीच किए गए रिचार्ज के लिए अडिशनल डेटा और स्पेशल वाउचर की पेशकश की है । और यह ऑफर कंपनी के 299 रुपये, 749 रुपये और 2,999 रुपये के रिचार्ज प्लान पर उपलब्ध हैं । और आइए जानते हैं प्लान में क्या फायदा दिया जा रहा है ।

Jio 299 रुपये वाला प्लान: रिलायंस जियो का 299 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है । और इस प्लान के साथ ग्राहकों को हर दिन 100SMS का फायदा भी दिया जा रहा है । खास ऑफर के तहत प्लान ऑफर में 7GB डेटा एक्सट्रा मिलेगा ।

Jio 749 रुपये वाला प्लान: जियो के 749 रुपये वाले प्लान के यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसमें हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें हर दिन 100 मुफ्त SMS भी दिया जाता है. खास मौके पर रिलायंस जियो इस प्लान के साथ 14GB अडिशनल डेटा दे रहा है.

जियो 2999 रुपये वाला प्लान: रिलायंस जियो का 2999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस अनुअल प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा और 100 SMS मिलता है. प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा भी दिया जाता है. इस प्लान के साथ 21GB अडिशनल डेटा (7GBx3 कूपन) दिया जा रहा है.

प्लान में AJIO पर 200 रुपये की छूट, नेटमेड्स पर 20% की छूट (800 रुपये तक) और स्विगी पर 100 रुपये की छूट भी मिलेगी ।

Read also : भारत माता के जयकारे पर भड़की ये नेता बोलीं- नारा लगाना है तो ‘कांग्रेस जिंदाबाद’ के लगाइए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top