कोरोना से राहत! देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 7178 नए केस मिले, जानें एक्टिव मामले ?

News Jungal Desk: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में रविवार को 7,178 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 69 दिनों के बाद कम हो गई है। आंकड़ों में कहा गया है कि इस दौरान देश में कुल 16 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इन 16 मौतों के साथ देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई है, जिनमें से आठ का मिलान केरल से किया गया है।

 देश में आज कोरोना से राहत दिख रही है। बीते कुछ समय से अक्सर 10 हजार से अधिक रोजाना केस दर्ज किए जा रहे थे, मगर 24 घंटे में कोविड के आज 7 हजार नए केस मिले हैं। सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में कोविड के 7178 नए केस मिले हैं और अभी एक्टिव मामले 65 हजार के पार हैं।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 65,683 है. वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर 9.16 प्रतिशत दर्ज हुई है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5.41 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4.48 करोड़ मामले दर्ज किए जा चुके हैं ।मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.15 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है।

यह भी पढे : शिरडी साईं मंदिर में चढ़ावे में आने वाले सिक्कों को बैंकों ने लेने से किया इनकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *