News Jungal Media

आल्टो के10 से भी बेहतर हैं रेनो क्विड (Renault Kwid) कार, फ़ीचर्स हैं बेहतरीन

आज हम बात करेंगे रेनो क्विड (Renault Kwid) कार की जोकि मारुति आल्टो के10 (Alto K10) के प्राइस के आस पास ही कीमत में आती हैं और आपको बेहतरीन फ़ीचर्स एवं डिज़ाइन भी प्रदान करती है |

renault kwid in hindi

रेनो क्विड एक श्रेणी के मूल्य विकल्पों की पेश करती है, जिसमें आकर्षक 4.69 लाख से एक्स-शोरूम दर से कीमतें शुरू होती है। बात करें ऑन-रोड कीमतों (Renault Kwid On Road Price) पर, तो आप बेस मॉडल का चयन कर सकते हैं, जिसकी कीमत ₹4,69,500 से आरम्भ होती है, या आप टॉप-टियर वेरिएंट के लिए भी जा सकते हैं, जिसकी कीमत ₹6,44,500 है। इसके अलावा, यदि आप वित्तीय समर्थन का विचार बना रहे हैं, तो ईएमआई योजनाएं केवल ₹ 17,746 प्रति माह से शुरू हो रही हैं, जिसमें ₹ 46950 का भुगतान और 5 वर्षों की अवधि का चयन है। यह याद रखें कि बैंक के चयन पर ब्याज दरें बदल सकती हैं।

Kwid Latest Update:

वेरिएंट्स (Kwid Varients): रेनो ने इसे चार वेरिएंट्सः आरएक्सई, आरएक्सएल (ओ), आरएक्सटी और क्लाइंबर में पेश किया है।

कलर (Kwid Colours): यह 5 मोनोटोन और 2 ड्यूल-टोन शेड: आइस कूल व्हाइट, फिएरी रेड, आउटबैक ब्रॉन्ज, मूनलाइट सिल्वर, जंक्स्टर ब्लू, ब्लैक रूफ-आइस कूल व्हाइट एक्सटीरियर, और ब्लैक रूफ-मेटल मस्टर्ड एक्सटीरियर में उपलब्ध है।

सीटिंग कैपेसिटी (Kwid Seating Capacity): यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच पैसेंजर आराम सें बैठ सकते हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन (Kwid Engine): क्विड कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है जोकि 68 पीएस की पावर तथा 91 एनएम का टॉर्क जनरेट कराता है। इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

फीचर (Kwid Features): क्विड गाड़ी में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं।

सेफ्टी (Kwid Safety): पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

Renault Kwid Specifications:

इंजन999 सीसी
पावर67.06 बीएचपी
टॉर्क91Nm
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक / मैनुअल
माइलेज21.46 से 22.3 किमी/लीटर
फ्यूलपेट्रोल

ये भी पढ़े: अद्भुत हैं (Anant Ambani Car Collection) अनंत अम्बानी का कार कलेक्शन….

Exit mobile version