कानपुर के डा॰ शैलेन्द्र त्रिपाठी के शोध कार्य को पेटेंट अनुमोदन मिला

News jungal desk : धरमंगदपुर, कानपुर नगर निवासी, श्री स्वतंत्र कुमार त्रिपाठी एवं  श्रीमती श्यामा त्रिपाठी के पुत्र, डा॰ शैलेन्द्र त्रिपाठी को उनके द्वारा किए गए शोध कार्य ULTRA-LOW TRANSCONDUCTANCE AMPLIFIER USING CARBON NANOTUBE FIELD EFFECT TRANSISTORS (अल्ट्रालो ट्रांसकोंडक्टेन्स एम्प्लिफिएर युसिंग कार्बन नैनोट्यूब फील्ड इफैक्ट ट्रंजिस्टर) के लिए भारतीय बौद्धिक सम्पदा विभाग, भारत सरकार द्वारा पेटेंट प्रदान किया गया |

डा॰ शैलेन्द्र त्रिपाठी ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर से 2020 में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है तथा छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से एमएससी (इलेक्ट्रोनिकी) डिग्री, गोल्ड मेडल के साथ 2004 में प्राप्त की है |

Read also : कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट से एक बार फिर महामारी का खतरा मंडराने लगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top