News Jungal Media

दरगाह से माथा टेककर लौट रहे थे घर, ट्रक और तेल कैंटर के बीच पिसी कार, एक बच्चे समेत छह की मौत…

सुनाम के पास कार को ट्रक समेत दो वाहनों ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दीपक जिंदल, नीरज सिंगला और उनके बेटे, लक्की कुमार, विजय कुमार और दवेश जिंदल की मौत हो गई।

News jungal desk: पंजाब के सुनाम में गुरुवार सुबह एक भीषण हादसे में एक बच्चे समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे कि सभी एक कार में सवार थे और मालेरकोटला से सुनाम लौट रहे थे। हादसे में दीपक जिंदल, नीरज सिंगला और उनके बेटे, लक्की कुमार, विजय कुमार और दवेश जिंदल की मौत हो गई।

दरगाह से माथा टेककर आ रहे थे वापस
जानकारी के मुताबिक , सभी मालेरकोटला में बाबा हैदर शाह की दरगाह पर माथा टेक कर सुनाम लौट रहे थे। सुनाम के पास कार को ट्रक व तेल के कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया। कार दोनों वाहनों के बीच बुरी तरह से पिस गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला

सुनाम में दौडी शोक की लहर
हादसे की सूचना के बाद से ही सुनाम में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिजन बदहवास हादसा स्थल की तरफ दौड़ पड़े। वहीं घरों पर लोगों का तांता लग गया। सभी शोक पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए नजर आए।

Read also: इन खूंखार हथियारों से किया था इजरायल पर हमला, IDF ने जारी किया वीडियो

Exit mobile version