रिंकू सिंह होंगे टीम में शामिल! जल्द भरेंगे आयरलैंड के लिए उड़ान…

रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने पर काफी शोर मचा हुआ है लेकिन अब उनके समर्थकों को निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भारतीय सेलेक्टर्स उन्हें आयरलैंड दौरे पर भेजने की तैयारी में लगे हैं. भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा.

News Jungal Desk: आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह ने इस टी20 लीग के पिछले संस्करण में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम को बैक टू बैक टूर्नामेंट में खेलना है. ऐसे में भारतीय सेलेक्शन युवाओं के लिए बहुत ही सोच-समझकर कदम रख रही है. वह सभी युवा खिलाड़ियों को विंडीज दौरे पर नहीं भेजना चाहती थी. क्योंकि विंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड से टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद भारत को एशिया कप में भी हिस्सा लेना है. एशिया कप के बाद टीम इंडिया को अपने घर में वनडे विश्व कप भी खेलना है

भारतीय चयकनकर्ता हर युवाओं को आगामी सीरीज में आजमाने की कोशिश करेंगे. सेलेक्टर्स इन खिलाड़ियों को आगामी लंबे सीजन को ध्यान में रखते हुए तरोताजा रखना चाहती है. एक निजी अखबार के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि रिंकू और अन्य खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्हें सेलेक्शन कमेटी आयरलैंड के दौरे पर भेजेगी. चयनकर्ता एक ही सीरीज में सभी को नहीं आजमाना चाहते. भारतीय वनडे टीम में शामिल 7 खिलाड़ी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्हें अगस्त के अंत में एशिया कप में भी खेलना है.

अजीत अगरकर के चीफ सेलेक्टर बनने के बाद यह पहली मीटिंग थी जब चयनकर्ताओं ने विंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का ऐलान किया है. अगरकर आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं. भारत ने साल 2008 में साउथ अफ्रीका में टी20 विश्व कप अपने नाम किया था.

Read also: छत्तीसगढ़ में PM मोदी ने भरा दम बोले- कांग्रेस को नहीं पता, जो डर जाए वो मोदी नहीं हो सकता

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top