News Jungal Media

Royal Enfield Guerrilla 450 : Royal Enfield ने 2.39 लाख रुपये में लॉन्च की नई Guerrilla 450 बाइक, पावर और फीचर्स देखें

Royal Enfield Guerrilla 450 : ये बाइक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए 1 अगस्त 2024(royal enfield guerrilla 450 launch) से उपलब्ध होगी | हालांकि कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है | इसे कंपनी के वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है |

Royal Enfield Guerrilla 450

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपनी नई मोटरसाइकिल Guerrilla 450 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है | कंपनी ने इस नई बाइक को ग्लोबल मार्केट में स्पेन के बर्सिलोना में आयोजित एक मेगा इवेंट के दौरान लॉन्च किया है |

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस नई Guerrilla 450 को कंपनी ने भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है | 

Royal Enfield Guerrilla 450 launch date

ये बाइक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए 1 अगस्त 2024 (Royal enfield guerrilla 450 launch date in india) से उपलब्ध होगी | हालांकि कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है | इसे कंपनी के वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है |

बता दें कि, 450 सीसी सेग्मेंट में ये रॉयल एनफील्ड की दूसरी मोटरसाइकिल है | गुरिल्ला 450, ने बार्सिलोना, स्पेन से अपना ग्लोबल डेब्यू किया है | इसे पाँच रंगों में पेश किया गया है |

जिसमें ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक फ्लैश वेरिएंट में ब्रावा ब्लू और येलो रिबन (Royal Enfield Guerrilla 450 Colours) शामिल हैं |जबकि डैश वेरिएंट में गोल्ड डिप और प्लाया ब्लैक उपलब्ध है | इसके अतिरिक्त, एनालॉग वेरिएंट स्मोक और प्लाया ब्लैक दोनों में उपलब्ध है |

Royal Enfield Guerrilla 450 Price

Royal Enfield बाइक में कंपनी ने 452 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन (royal enfield guerrilla 450 engine specs) दिया है | ये इंजन 40PS की पावर और 40NM का टॉर्क जेनरेट करता है |

इसके इंजन में वाटर-कूल्ड सिस्टम दिया गया है जिसमें एक इंटिग्रेटेड वॉटर पंप, ट्विन-पास रेडिएटर और और इंटर्नल बाईपास दिया गया है | इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स (Royal enfield guerrilla 450 gear system review) के साथ जोड़ा गया है जिसमें असिस्ट और स्लिप क्लच भी मिलता है |

वेरिएंट्स और कीमत:  

Royal Enfield Guerrilla 450 Features

गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450 Summary) में स्टेप्ड बेंच सीट, 11-लीटर का फ्यूल टैंक और इंटीग्रेटेड टेल लैंप के साथ LED हेडलाइट्स दिया गया है | इसमें अपस्वेप्ट साइलेंसर और स्टील ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम मिलता है |

फ्रंट सस्पेंशन में 43 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में लिंकेज-टाइप मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है | ये मोटरसाइकिल 17-इंच के फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर पर बेस्ड है, जिसमें स्टैबेलिटी के लिए 1440 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है |

Guerrilla 450 में कंपनी ने अलग-अलग राइडिंग मोड दिए हैं इसके अलावा इंजन मैनेजमेंट सिस्टम (EMS) और राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी इसे और भी बढ़िया बनाती है | परफॉरमेंस मोड और इको मोड थ्रॉटल रिस्पॉन्स राइडर्स को अलग-अलग राइडिंग परिस्थितियों में बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं | कंपनी का दावा है कि, ये बाइक अपने में बेस्ट परफॉर्मर है |

गुरिल्ला 450 (royal enfield guerrilla 450 review) के इंफोटेनमेंट सिस्टम ट्रिपर डैश में 4 इंच का इंफोटेनमेंट क्लस्टर दिया गया है | यह GPX फॉर्मेट में रूट रिकॉर्डिंग, म्यूजिक कंट्रोल, मौसम पूर्वानुमान और अन्य जानकारियां प्रदान करता है | रॉयल एनफील्ड विंगमैन MIY फीचर कनेक्टिविटी की एक और लेयर जोड़ता है, जिससे राइडिंग एक्सपीरिएंस और और भी बेहतर बनाता है |

Guerrilla 450 Mileage

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 1440mm का व्हीलबेस और 169mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बाइक की सीट की लंबाई 780mm है। बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक मिलता है। इसका माइलेज करीब 30 kmpl तक होने की उम्मीद है

Royal Enfield Guerrilla 450 Comparison

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का मुकाबला मूल रूप से Triumph Speed 450 और हार्ले-डेविडसन की X440 जैसे मॉडलों से है |

ये बाइक्स 450 सीसी इंजन सेग्मेंट में आती हैं और इनकी कीमत भी तकरीबन एक समान ही है | स्पीड 450 की कीमत 2.34 लाख रुपये और हार्ले-डेविडसन एक्स400 की कीमत 2.40 लाख रुपये (Harley Davidson X440 Price) से शुरू होती है | इसी सेग्मेंट में हीरो मोटोकॉर्प की Mavrick 440 (Hero Mavrick 440 Price) भी है, जो सबसे सस्ती है | इसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है |

Read more : Samsung Galaxy Z Fold 6 And Z Flip 6 : Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 किया लॉन्च

Exit mobile version