rrb clerk result date 2024

RRB Clerk Result: IBPS RRB Clerk प्री का Result घोषित हो चुका है, जानें कैसे चेक करें रिजल्ट !

RRB Clerk Result :बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं | उम्‍मीदवार नीचे दिये गए डायरेक्‍ट ल‍िंक से नतीजे देख सकते हैं |

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परिणामों (rrb clerk result date 2024) जारी कर द‍िये गए हैं | हालांक‍ि पर‍िणाम अभी आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर नजर नहीं आ रहा है |

RRB Clerk Result

वेबसाइट पर ऐसा ल‍िखा आ रहा है क‍ि र‍िजल्‍ट शाम तक द‍िखने लगेगा | जिन उम्मीदवारों ने ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) पद के लिए परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक IBPS वेबसाइट ibps.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं |

प्रारंभिक परीक्षा एक स्क्रीनिंग राउंड के रूप में काम करती है, और इस चरण में प्राप्त अंकों को अंतिम चयन के लिए नहीं माना जाएगा | फाइनल सेलेक्‍शन आने वाली मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा |  

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024

अपना IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 (IBPS RRB Clerk Result 2024) डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को ईमेल या एसएमएस के माध्यम से पंजीकरण के दौरान दिए गए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी | इन क्रेडेंशियल में रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि होगा |

read more : RRB NTPC Vacancy 2024 :RRB ने 11558 पदों पर निकाली नियुक्तियाँ, आवेदन 14 सितम्बर से होंगे शुरु |

कैसे चेक करें IBPS Clerk Prelims Result? (IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024)

  1. सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं |
  2. होमपेज पर, “CRP-RRBs-XIII ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपना परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक खोजें |
IBPS RRB Clerk Result 2024


3. फिर अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें |
4. सबमिट करें और परिणाम देखें : अपना विवरण दर्ज करने के बाद “लॉगिन” पर क्लिक करें | आपका परिणाम प्रदर्शित होगा |  
5. भविष्य के संदर्भ के लिए अपना परिणाम डाउनलोड करें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रति प्रिंट करें |

Read More : SSC CHSL Result 2024 :SSC CHSL टीयर-I का रिजल्ट आ गया है, जाने कैसे चेक करें !

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *