यूक्रेन के बाद इस देश पर रूस की टेढ़ी नजर? US का दावा- सरकार गिराने की रच रहा साजिश

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को मोल्दोवा के आरोपों पर रूस के विदेश मंत्रालय से प्रतिक्रिया सामने आई है. मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इन दावों को मनगढ़ंत बताते हुए पूरी तरह खारिज कर दिया है. जखारोवा ने रूस और मोल्दोवा के बीच तनाव पैदा करने के लिए यूक्रेन और पश्चिमी देशों को दोषी ठहराया और कहा कि कीव मोल्दोवा को रूस के साथ एक कठिन टकराव में खींचने की निरंतर कोशिशें कर रहा है.

अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने कहा है कि रूसी खुफिया एजेंसी से ताल्लुक रखने वाले लोग मोल्दोवा सरकार को गिराने की साजिशपूर्ण मंशा के साथ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं. व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी (John Kirbyy) ने कहा कि खुफिया जानकारी से पता चलता है कि रूस के खुफिया तंत्र से जुड़े हुए कुछ लोग मोल्दोवा की नई पश्चिम समर्थक सरकार के खिलाफ विद्रोह भड़काने के लिए देश में प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं.

गौरतलब है कि मोल्दोवा को पिछले साल जून में यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का दर्जा दिया गया था. उसी दिन युद्धग्रस्त यूक्रेन को भी यह दर्जा दिया गया था. किर्बी ने कहा कि खुफिया जानकारी से पता चलता है कि रूसी तत्व मोल्दोवा में प्रदर्शन भड़काने में मदद करेंगे और प्रदर्शनकारियों को प्रशिक्षण भी देंगे. किर्बी ने रूस के हालिया प्रयासों की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनका इरादा निश्चित ही मोल्दोवा की समग्र स्थिरता के बारे में गलत जानकारी बोना है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन ने कहा कि वह गलत सूचना देने के रूस के अभियानों और अन्य षड्यंत्रों को उजागर करना चाहता है ताकि सहयोगी देश मॉस्को के इरादों को स्पष्ट तौर पर जान सकें और रूस कोई भी अभियान चलाने से पहले दो बार सोचे. व्हाइट हाउस ने यह खुफिया जानकारी तब दी है जब बाइडन का यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वोन देर लेयेन से मुलाकात करने का कार्यक्रम है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को मोल्दोवा के आरोपों पर रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इन दावों को मनगढ़ंत बताते हुए पूरी तरह खारिज कर दिया. जखारोवा ने रूस और मोल्दोवा के बीच तनाव पैदा करने के लिए यूक्रेन और पश्चिमी देशों को दोषी ठहराया और कहा कि कीव मोल्दोवा को रूस के साथ एक कठिन टकराव में खींचने की कोशिश में लगा हुआ है. 

Read also: लालू परिवार के खिलाफ कार्रवाई पर बोले नीतीश- जब भी हम साथ आते हैं, छापे पड़ने लगते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *