Safest Cars In India 2024: अगर फैमिली से करते है प्यार तो खरीदे बस ये कार !

Safest Cars In India 2024: फैमिली से प्यार करने वाले एक ऐसी कार खरीदना पसंद करते हैं जो मजबूती में काफी अच्छी हो और किसी भी दुर्घटना के समय परिवार को सुरक्षित रखे | अगर भारत में होने वाली दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो देश में हर साल सड़क हादसों में लगभग 1.5 लाख लोगो की जान जाती है |

safe cars in india 2024

तो आप भी अगर बढ़ते सड़क हादसों के मामलों के बीच एक सुरक्षित कार (Safest Cars In India 2024) को लेना चाहते हैं तो उसके लिए एक अच्छा विकल्प मौजूद है, और यह कार बजट में भी आती है |

आप अगर अपनी फैमिली की सेफ्टी को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं तो आपको टाटा की पंच (Tata Punch 2024) के बारे में सोचना चाहिए | इस कार को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग (5-star rating cars in india) मिली है | साथ ही ये माइक्रो SUV कीमत में भी काफी कम है |

Tata Punch 2024 Details

tata punch 2024 facelift

एक हैचबैक कार जितना है टाटा पंच (Tata Punch 2024 model) का साइज, लेकिन इसका लुक और डिजाइन किसी एसयूवी से कम नहीं है | यह दिखने में कंपनी के बड़े मॉडल टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर की तरह दिखती है | अगर इसे हैरियर का छोटा वर्जन कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है |

टाटा पंच कार का इंजन भी काफी दमदार है | इसे खराब रास्तों और पहाड़ों में भी आसानी से लेकर जा सकते हैं | कार का डिजाइन बहुत मस्कुलर है | 7 से 8 लाख रुपये के बजट में एसयूवी खरीदने वालों के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है | पंच की एक्स-शोरूम कीमत 6.13 – 10.20 लाख (Tata Punch 2024 price) रुपये के बीच है |

टाटा पंच सेफ्टी फीचर्स (Tata Punch safety features)

tata punch 2024 safety rating

टाटा पंच (Tata Punch 2024) में मजबूत बिल्ड क्वलिटी के साथ 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं | इनमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग पावर, डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, 2 एयरबैग्स, डे और नाइट रियर व्यू मिरर, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, रियर सीट बेल्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट्स, क्रैश सेंसर इंजन, चेक वॉर्निंग, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, EBDA एडवांस सेफ्टी फीचर्स, ब्रेक कंट्रोल, फॉलो मी होम हेडलैम्प्स, रियर कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसी सुविधाएँ हैं |

इंजन और माइलेज (Tata Punch 2024 engine and mileage)

tata punch side look

टाटा की पंच पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है | यह पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का है | यह मैनुअल एवं ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है | इस वेरिएंट और फ्यूल टाइप के मुताबिक पंच का (2024 Tata Punch mileage) माइलेज 20.09 kmpl तक निकल आता है | यह एक 5 सीटर 3 सिलेंडर कार है जिसकी लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742 और व्हीलबेस 2445 है |

आपके हित से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिये न्यूज़ जंगल के साथ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top