Race 4: रेस 4 में सैफ अली खान की वापसी भाईजान हुए बाहर !

Race 4: रेस 4 को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं | जब से फिल्म में सैफ अली खान की वापसी की बात सामने आई है, तभी से फैन्स फिल्म की अपडेट्स पर अपनी नजरें टिकाए हुए हैं | बीते दिनों खबर आई थी कि सलमान खान ‘रेस 4’ में जरा भी इंट्रस्टेड नहीं है | ऐसे में मेकर्स ने भी ‘रेस 4’ के लिए तगड़ा प्लान बनाया है |

‘रेस’ फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट की चर्चा जबसे शुरू हुई है, तभी से फैन्स ‘रेस 4’ (Race 4) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मांग कर रहे हैं |

हालांकि खबरें है कि खुद मेकर्स भी ‘रेस 4’ में सैफ अली खान (Saif Ali Khan To Return To The Race Franchise) की वपासी की तैयारी कर रह हैं | ‘रेस 3’ में सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे | इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसा तो बहुत छापा, लेकिन इसके लिए भाईजान पर काफी मीम्स भी बने |

Race 4

फिल्म की अच्छी कमाई के बाद भी इसकी कहानी का दर्शकों ने काफी मजाक बनाया | ‘रेस 3’ का हाल देखने के बाद अब मेकर्स ‘रेस 4’ के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहते हैं |

बीते दिनों खबर आई थी कि सलमान खान खुद भी ‘रेस 4’ का हिस्सा बनने में बिल्कुल भी इंट्रस्टेड नहीं हैं | वहीं अब ताजा जानकारी ये है कि मेकर्स ने ‘रेस 4’ की कहानी को ‘रेस 1’ और ‘रेस 2’ से जोड़ने का फैसला किया है |

सलमान खान को ‘रेस 3’ के लिए जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला था, उसे ध्यान में रखते हुए सलमान ने पहले ही अपने हाथ रेस फ्रेंचाइजी से पीछे खींच लिए थे | सलमान ने ‘रेस 4’ के लिए कोई खास दिलचस्पी भी नहीं दिखाई | ऐसे में मेकर्स ने एक बार फिर से सैफ अली खान की तगड़ी वापसी का प्लान बनाया है |

‘रेस 1’ और ‘रेस 2’ में सैफ अली खान के शानदार काम को हर किसी ने खूब पसंद किया था | ऐसे में ‘रेस 4’ में एक बार फिर से सैफ को देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं | लेकिन रिपोर्ट की मानें तो, मेकर्स ‘रेस 4’ (Race 4 News) का कनेक्शन ‘रेस 1’ और ‘रेस 2’ से जोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं | यानी वो ‘रेस 4’ का सलमान खान की ‘रेस 3’ से कोई लिंक नहीं होगा |

read more : Aditi Rao Hydari: शादी के बंधन में बंधे अदिति और सिद्धार्थ, दोनों ने मंदिर में सादगी से एक -दूजे के साथ विवाह !

जनवरी 2025 से शुरू होगी रेस 4 की शूटिंग (Race 4 release date)

‘रेस 4’ के राइटर शिराज अहमद, जिन्होंने फ्रेंचाइजी की पहली तीन फिल्में भी लिखीं हैं, उन्होंने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत की | शिराज अहमद में ‘रेस 4’ के बारे में बात करते हुए कहा कि, “रेस 4 (race 4 update) की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी | ‘रेस 4’ की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है और कास्टिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है |

Race 4 release date

सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Saif, Sidharth confirmed for Race 4) ​​की कास्टिंग पहले ही मीडिया में आ चुकी है | बाकी स्टार्स के नामों का खुलासा मेकर्स टिप्स फिल्म्स के साथ सही समय आने पर कर देंगे |”

रेस 4 का रेस 3 से नहीं होगा कोई कनेक्शन (Race 4 will begin from where Race 2 ended)

अहमद ने ‘रेस 4’ के लिए कहानी पैटर्न (race 4 story in hindi) को लेकर भी खुलकर बात की | उन्होंने कहना है कि ‘रेस 4’ के लिए हमने ‘रेस 1’ और ‘रेस 2’ की कहानी और किरदारों को जारी रखने का फैसला किया है |

race 4 cast

अहमद बताते है कि हम पहली दो फिल्मों की उसी दुनिया में वापस जाएंगे | ‘रेस 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो की, लेकिन फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा |

read more : Berlin Review: स्त्री 2 के बाद अपारशक्ति खुराना लेकर आ रहे है स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘बर्लिन’ !

सलमान को नेगेटिव रोल में नहीं देखना चाहते फैन्स

अहमद ने कहा, “रेस 3 में हम किरदारों के मामले में रेस फ्रेंचाइजी से थोड़ा हट गए | अगर आप फिल्म से ‘रेस’ टाइटल हटा दें तो आपको उसे देखने में मजा आएगा | लोग रेस देखने गए थे, लेकिन उन्हें कुछ और ही देखने को मिला | फिल्म में हमारे साथ सलमान खान थे |

race 4 story in hindi

सलमान के साथ कुछ बातों को ध्यान में रखान होता है | उनके फैन्स उन्हें नेगेटिव रोल निभाते हुए नहीं देखना चाहते हैं. तो कुछ सीमाएं आ गई थीं | फिर भी, हमने वो सब करने की कोशिश की जो हम कर सकते थे ” |

read more : Yudhra Review: अगर आप भी है एक्शन के शौकीन तो आपको भी अच्छी लगेगी सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव की फिल्म युध्रा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top