Salman और Katrina एक साथ मनाएंगे दिवाली, Bigg Boss 17 में धमाल मचाते नजर आयेंगे ये सितारे…

News jungal desk :-सलमान खान का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) हर दिन और भी ज्यादा एंटरटेनिंग होता जा रहा है। इस शो में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बाद फैंस बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) देखने पर मजबूर हो जाते हैं। वहीं, कलर्स के Instagram पर जब भी कोई नया प्रोमो आता है तो फैंस के दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं। ऐसे में अब शो का एक और नया प्रोमो जारी कर दिया गया है। इसे देखने के बाद फैंस से रुका नहीं जा रहा। अब सामने आए वीडियो से साफ हो गया है कि इस दिवाली बिग बॉस में धमाल होने वाला है…..Diwali is going to be a blast in Bigg Boss.

दरअसल, अब सलमान खान (Salman Khan)- कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ दिवाली एन्जॉय करेंगे। ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) एक्ट्रेस दिवाली पर बिग बॉस के मंच पर सलमान खान (Salman Khan) संग धमाल मचाएंगी।

भारती और हर्ष करेंगे धमाका

वैसे कैटरीना के अलावा दिवाली पर मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) भी शो में शामिल होने वाले हैं। यानी इनकी कॉमेडी के तकड़े के साथ बिग बॉस के घर में दिवाली पार्टी मनाई जाएगी। स्टेज शानदार सितारों के साथ सजेगा। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। लोगों को ये प्रोमो काफी पसंद आया है। ऐसे में हो सकता है कि दिवाली के एपिसोड के बाद शो की TRP भी बढ़ जाए…The TRP of the show should also increase after the Diwali episode

https://www.instagram.com/reel/CzamSj-PUDL/?utm_source=ig_web_copy_link

यह भी पढ़ें: High Blood Pressure में Lemon खाना चाहिए या नहीं हाई बीपी में नींबू खाना चाहिए या नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top