Site icon News Jungal Media

Salman Khan House firing Case : सलमान खान ने पुलिस को बताया की लौरेंस विश्नोई गैंग मुझे मारना चाहता है ,खतरे में है पूरा परिवार

Salman+Khan+ on+house+firing

Salman Khan House firing Case : सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट फाइल की है | इसमें सलमान खान के दिए गए बयान को भी शामिल किया गया गया है | अपने बयान में सलमान ने बताया था कि घर पर फायरिंग के वक्त वो कहां थे और क्या कर रहे थे | आइए बताते हैं कि सुपरस्टार ने क्या खुलासे इसमें किए थे |

सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में 14 अप्रैल की सुबह गन फायरिंग (Salman Khan house firing) हुई थी | इस मामले को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी | गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को कई साल पहले जान से मारने की धमकी दी थी |

फायरिंग करने वाले अपराधी बाइक पर आए थे, उन्होंने सलमान के घर के बाहर कुछ राउंड फायरिंग की और फिर वहां से भाग गए | बाद में मुंबई पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ा था | मामले को लेकर सुपरस्टार सलमान खान की स्टेटमेंट भी पुलिस ने रिकॉर्ड की थी |

सलमान खान (Salman Khan News) के घर पर हुई फायरिंग के मामले की चार्जशीट मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दायर की है | इसमें सलमान के बयान को भी लिया गया है | अपने बयान में सलमान ने बताया था कि घर पर फायरिंग के समय सलमान कहां थे और वे क्या कर रहे थे |

4 जून को मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के साथ सलमान ने अपने बयान को रिकॉर्ड करवाया था | आइए बताते हैं कि सुपरस्टार ने क्या खुलासे इसमें किए थे |

Read More : Kathua Terror Attack : जम्मू -कश्मीर में आतंकी हमले के बीच 5जवान शहीद और 5 घायल

स्टेटमेंट में सलमान खान ने क्या कहा? (Salman Khan House Firing Incident)

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को दिए गए बयान में सलमान खान ने कहा (Salman Khan on house firing) था, ‘मैं प्रोफेशन से एक फिल्मी कलाकार हूं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 35 सालों से काम कर रहा हूं | बांद्रा के बैंडस्टैंड के पास मेरे घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास कई मौकों पर मेरे फैंस की भीड़ जमा होती है | अपना प्यार उन्हें दिखाने के लिए मैं अपने फ्लैट की फर्स्ट फ्लोर की बालकनी से अपना हाथ वेव करता हूं |

साथ ही जब मेरे घर पर पार्टी होती है, दोस्त और परिवार के लोग, मेरे पिता आते हैं तो मैं बालकनी में उनके साथ समय बिताता हूं | काम के बाद या फिर सुबह जल्दी मैं बालकनी में ताजी हवा खाने के लिए जाता हूं | मैंने अपने लिए प्राइवेट सुरक्षा भी रखी हुई है |

‘2022 में मेरे पिता ने बांद्रा पुलिस में एक शिकायत दर्ज की थी | मेरे पिता को एक खत मिला था जिसमें मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी | ये खत मेरी अपार्टमेंट बिल्डिंग के दूसरी तरफ की मेज पर रखा हुआ था |

मार्च 2023 में मुझे अपनी ई-मेल पर मेरी टीम के एक एम्पलाई का एक मेल आया था, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की तरह से मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी हुयी थी | इस बारे में भी मेरी टीम ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी |’

सलमान ने कहा ‘इस साल जनवरी में दो लोग नकली नाम और Id के साथ मेरे पनवेल स्थित फार्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे | पनवेल पुलिस ने उन दोनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था | सलमान ने कहा मुझे पुलिस से मालूम हुआ था कि वो दोनों अपराधी, जिन्होंने मेरे फार्महाउस में घुसने की कोशिश की वो राजस्थान के गांव के हैं, जो लॉरेंस बिश्नोई का भी गांव है | 

मैंने मेरे साथ के सभी लोगों, मेरे रिश्तेदरों, परिवारवालों को हमेशा अलर्ट रहने को बोला है | मुझे मुंबई पुलिस ने Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है | मेरे साथ ट्रेंड पुलिसकर्मी, बॉडीगार्ड, प्राइवेट सिक्योरिटी बॉडीगार्ड मेरी सुरक्षा के लिए रहते हैं |’

सलमान ने आगे बताया कि14 अप्रैल 2024 को मैं सो रहा था तब मैंने पटाखों की आवाज सुनी | सुबह के 4.55 बजे थे जब सुरक्षा में तेनात पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर आये दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बंदूक से फायरिंग की है |

सलमान ने बताया कि इससे पहले भी मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है | सलमान ने कहा कि मुझे पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए ली है | मुझे विश्वास है कि लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने मेरी बालकनी पर फायरिंग करवाई थी |

‘मेरे बॉडीगार्ड (Salman Khan security guard) ने बांद्रा के पुलिस स्टेशन में 14 अप्रैल को इस हमले को लेकर FIR दर्ज करवाई थी | मुझे ये भी पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक की एक पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है |

सलमान ने बताया कि इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi cases list) ने मुझे और मेरे परिवार को मारने को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था | सलमान ने कहा कि मुझे विश्वास है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग के साथियों की मदद से इस फायरिंग को अंजाम दिया जब मेरे परिवार के सदस्य सो रहे थे | उसका प्लान मुझे और मेरे परिवारवालों को मारने का था, जिसके लिए उसने ये हमला करवाया | इस स्टेटमेंट पर सलमान खान ने अपने दस्तखत किए हैं |

Read more : Mukesh Sahani Father Killed : VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की निर्मम तरीके से हत्या, किस हाल में मिला शव?

Exit mobile version