बरात की अनियंत्रित बस ने बच्चे को टक्कर मार दी। इसमें उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
News jungal desk: असमोली थाना क्षेत्र के गांव मढ़न में रविवार देर रात दुकान से लौट रहे समीर (6) को बरात की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मढ़न चौकी क्षेत्र के गांव मढ़न निवासी इरशाद का पुत्र समीर परचून की दुकान पर सामान लेने गया था जहाँ से वापस आते समय उसे बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
वह दुकान से सामान लेकर वापस घर आ रहा था। जैसे ही सड़क किनारे पहुंचा तो अनियंत्रित बरात की बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर मुरादाबाद स्थित टीएमयू अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया। पिता ने बताया कि समीर चौथे नंबर का बच्चा था। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Read also: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान