Site icon News Jungal Media

Samsung Galaxy M35 5G: सैमसंग ने भारत में लांच किया बजट फोन, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स…

सैमसंग इंडिया ने फिलहाल अब भारत में अपना Galaxy M35 5G को लांच कर दिया है. इस मोबाइल में 6000mAh की बैटरी दी गई है इसके साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस है। इसमें 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB Type-C है। इसके साथ ही इस फोन का वजन करीब 222 ग्राम है।

आजकल के इस बढ़ते डिजिटल मीडिया के दौर में Samsung ने भी अपने नए फोन को भारत की बाजार में उतार दिया है। इस फ़ोन को दो महीने ब्राजील में पेश किया गया था। Samsung Galaxy M35 5G के साथ 6.6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें कंपनी का इन हाउस Exynos 1380 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। Samsung Galaxy M35 5G के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और डॉल्बी एटमॉस स्पीकर है।

क्या है इस फोन की कीमत

इस फ़ोन के के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,299 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,299 रुपये है। फोन के साथ कई सारे बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

Samsung Galaxy M35 5G की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M35 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस की प्रोटेक्शन और Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

कैसा है Galaxy M35 का कैमरा

इस फ़ोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M35 5G की बैटरी

इसमें में 6000mAh तक की क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस है। इसमें 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB Type-C है। फोन का वजन 222 ग्राम है।

Read also: Samsung Galaxy Z Fold 6 And Z Flip 6, Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 किया लॉन्च

Exit mobile version