
गैलेक्सी S26 से जुड़ी लीक्स आने लगी सामने
Samsung Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है,(Samsung Galaxy S25) लेकिन गैलेक्सी S26 सीरीज से जुड़ी कई लीक्स सामने आने लगी हैं। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S26 में कंपनी और भी पतले बैजल्स देने की योजना बना रही है। जहां गैलेक्सी S25 में 1.52mm के बैजल्स थे, वहीं आगामी मॉडल में यह और पतले हो सकते हैं।

324MP कैमरा का सपोर्ट मिल सकता है
Samsung अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस में कैमरा क्वालिटी को एक नए स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में 324MP का मेन कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह मौजूदा गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में दिए गए 200MP कैमरा के मुकाबले बड़ा अपग्रेड होगा। इसके अलावा, सैमसंग इस मॉडल में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा देने की योजना बना रहा है, जिससे पंच-होल कटआउट के बिना फुल-स्क्रीन डिजाइन संभव हो सकता है।(Samsung Galaxy S25)

Exynos प्रोसेसर की वापसी हो सकती है
Samsung ने गैलेक्सी S25 सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी S26 सीरीज में Exynos प्रोसेसर की वापसी हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग इस सीरीज के लिए Exynos 2600 चिपसेट पर काम कर रही है, जो 12% बेहतर परफॉर्मेंस और 25% अधिक बैटरी एफिशिएंसी प्रदान करेगा।(Samsung Galaxy S25)
इसे भी पढ़े : Electric Scooter: 999 रुपये में Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर
कब हो सकता है लॉन्च?

Samsung Galaxy S26 सीरीज को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन अगर ये लीक्स सही साबित होती हैं, तो Samsung अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कई बड़े अपग्रेड्स लेकर आने वाली है।