Site icon News Jungal Media

Sanjay Bangar Son: संजय बांगर के बेटे आर्यन ने कराया सेक्स चेंज, आर्यन से बने अनाया !

Aryan bangar Cricket Stats

Sanjay Bangar Son: सोशल मीडिया पर संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है | जिसमें उन्हें अपने हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी बयां करते हुए दिखाया गया है |

भारतीय पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है | जिसमें उनके हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी बयां (From Aryan to Anaya Bangar) की जा रही रही है | वीडियो में बताया गया है कि आर्यन जो कि 10 महीने पहले तक लड़के थे, अब वो पूरी तरह से लड़की बन चुके हैं |

यहीं नहीं उन्होंने अपना नाम आर्यन से बदलकर अब अनाया (Sanjay Bangar Son Hormonal Transformation Journey) कर लिया है | खास बात यह है कि इस वीडियो को आर्यन बांगड़ के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी साझा किया गया है | जहां उनकी कुछ तस्वीरें मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ-साथ पूर्व कप्तान एमएस धोनी और उनके पिता संजय बांगर के साथ नजर आ रही है |

पिता की तरह पेशेवर क्रिकेटर हैं आर्यन 

आपको जानकर हैरानी होगी कि संजय बांगर की तरह ही उनके बेटे आर्यन भी एक पेशेवर क्रिकेटर हैं | हालांकि, उन्हें अब तक टीम इंडिया में शिरकत करने का मौका नहीं मिला है |

वायरल वीडियो में बताया गया है कि पिछले 10 महीनों में उनका सफर काफी अलग रहा है | वह हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन (Sanjay Bangar Son Gender Transformation) के फेज से गुजर रहे थे, लेकिन अब वह काफी खुश हैं | 

Read More : India T20 NEW Captain : मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने बताया कि क्यों हार्दिक को हटाकर सूर्या को T-20 की कप्तानी सौपी

Sanjay Bangar’s Son Story

आर्यन बांगर मौजूदा समय में इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर में रहते हैं | उनके सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक वहां वह काउंटी क्रिकेट की तरफ से शिकरत कर रहे हैं | यहां उनके 145 रनों की एक शतकीय पारी (Aryan-bangar Cricket Stats) का भी पोस्ट साझा किया गया था |

पिता की तरफ से अब तक नहीं आया कुछ बयान 

हालांकि, इस पूरे मामले पर आर्यन के पिता संजय बांगर का कुछ बयान सामने नहीं आया है | संजय देश के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबलों में शिरकत करने में कामयाब रहे |

इस बीच उनके बल्ले से 18 पारियों में 29.37 की औसत से 470 और वनडे की 15 पारियों में 13.84 की औसत से 180 रन निकले | गेंदबाजी के दौरान उन्हें टेस्ट और वनडे की 14-14 पारियों में क्रमशः 7-7 सफलता हाथ लगी |

Read More : Hardik Pandya Girlfriend :कौन है जैस्मिन वालिया ? जिसे हार्दिक पांड्या कर रहे है डेट

Exit mobile version