एक बार फिर मरीज के लिये धरती के भगवान साबित हुए ऑर्थो डिपार्ट के सीनियर डाँक्टर संजय कुमार

रिपोर्ट : जगदीप अवस्थी

News jungal desk :- शिवराजपुर में 55 वर्षीय महिला को करंट लगने के कारण काफी ऊँचाई से गिरने के कारण दाहिने पैर की हड्डी टूट गई थी तथा ऊपरी हिस्से की हड्डी चकराचूर हो गई हो गई थी ।अधिक रक्तश्राव होने के कारण बचने की उम्मीद भी नही थी ।

ऑर्थो डिपार्ट के सीनियर डाँक्टर संजय कुमार व उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन किया

एनेस्थीसिया के सीनियर डाँक्टर अनिल वर्मा व उनकी टीम की मदद से डॉक्टर संजय कुमार ने जहाँ हड्डियां चूर चूर हो गई थी वहां आर्टिफिशियल घुटने का प्रत्यारोपण कर पुनः ऑपरेशन किया ।

कानपुर Kanpur के शिवराजपुर में मरीज श्रीमती सुषमा शर्मा उम्र 55 वर्ष को तेज करंट लगने के कारन ऊॅचाई से गिर गईं थी, जिससे उनका दाहिना पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। खून का रिसाव घुटने के पास घाव होने के कारण तथा दाहिने पैर की तीविया हड्डी ऊपरी हिस्से से पूरी तरह टूट चुकी थी, तथा दाहिना पैर काला पड़ रहा था। खून की नब्ज भी नहीं मिल रही थी जिसके कारण वह आकस्मिक विभाग में प्रोफ़ेसर डॉ संजय कुमार के अधीन भर्ती हुई थी । वह पैर के बचने की उम्मींद बहुत कम थी ।इमरजेन्सी में ऑपरेशन व अन्य उपचार के बाद घाव सही हो गया था । दिनांक 22-6-2023 को दोबारा डाॅ संजय कुमार के अधीन भर्ती हुई थी ।(वार्ड- 8 बेड नंबर -15) पर जिनका दाहिना पैर बिल्कुल छतिग्रस्त एवं हड्डी का ऊपरी हिस्सा लगभग 4.0 इंच हटाकर आर्टिफिशियल हिस्सा लगाकर घुटने के प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन प्रोफ़ेसर डॉ संजय कुमार के द्वारा किया गया । मरीज ऑपरेशन के बाद पूरी तरह स्वस्थ है एवं अत्यंत खुश भी हैं .महिला मरीज हुई पूरी तरह स्वस्थ सीनियर डॉक्टर्स व उनकी टीम को दिया धन्यवाद.

एनेस्थीसिया -से प्रोफ़ेसर डॉ अनिल कुमार वर्मा ,डॉ धर्मेंद्र कुमार ,डॉ उमेश डॉ वैष्णवी एवं डॉ शिवम तथा आर्थोपेडिक से डॉ राजेश कुमार ,डॉक्टर रोहित पटेल, डॉ शोभित, डॉआयुष डॉ प्रकल्प एवं डॉक्टर अनुराग द्वारा सहयोग किया गया

यह भी पढ़े : लाखों रुपयों से बना कूड़ाघर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top