News Jungal Media

Sapne mein Shivling Dekhna : सपने में शिवलिंग देखना, जानिए भगवान शिव की ओर से आपके लिए क्या खास संदेश है!…

Sapne mein Shivling Dekhna : क्या आप अपने सपने में देवादिदेव महादेव को बार बार देख रहे है । अगर हां तो भगवान शिव का आपके सपने में आना आपके लिए कोई अच्छा या बुरा संकेत साबित होने वाला है। तो चलिए आज की इस खबर में हम आपको बताते है की ऐसे सपने देखने का क्या मतलब हो सकता है और इसके साथ ही ये भी की क्या ये आपके लिए अच्छा है या बुरा और इससे लिए आपको क्या करना चाहिए और इसके लिए आपको क्या उपाय करने चाहिये….

svapn shastra

सपने में भगवान देखना आम सपनों की तरह नहीं होता है इसका अर्थ हो सकता है की भगवान आपको कुछ न कुछ सन्देश देना चाहते है और कहीं न कहीं आपको भी इसके लिए तैयार रहना चाहिए।इसी के चलते यदि आपको भगवान शिव से जुड़े सपने आते हैं तो यह आपके लिए भगवान शिव का कोई इशारा हो सकता है। आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में भगवान शिव को देखना शुभ या अशुभ सपना। साथ ही जानें इस तरह के सपनों का फल दोगुना करने के लिए कौनसे उपाय करने चाहिए।

Read also: सपने में चीता देखना

सपने में वासुकी नाग अर्थात भगवान शिव के नाग को देखना

यदि आपको सपने में भगवान शिव और सांप एक साथ दिखाई देते हैं तो इस तरह का सपना स्वप्न शास्त्र के मुताविक , बहुत ही शुभ माना गया है। यदि आपको इसका सपना आता है तो इसका मतलब है की आगे चलके आपको कुच्छ न कुच्छ बड़ा धन लाभ होने वाला है और आप किसी बड़ी संपत्ति के मालिक बनाने वाले है

Read also:  क्या सपने में  बिल्ली दिखना है आपके भाग्य का उदय?  

सपने में बार-बार महादेव को देखना

यदि आपको सपने में बार बार भगवान शिव दिखाई दे रहे हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह के सपने शुभ फलदायी साबित होते हैं। इसका अर्थ है कि कुछ ही दिनों में आपको कोई बहुत बड़ी खुश खबर मिलने वाली है

Read also: सपने में गाय देखना

सपने में किसी शिवालय को देखना

आने वाले समय में आपको अगर सपने में बार बार अगर किसी शिवालय के दर्शन हो रहे है तो इसका अर्थ भी आपके लिए भी शुभ माना गया है इसका अर्थ यह है की अगर आप पिछले समय से अगर किसी बिमारी से परेशान है तो इससे आपको आराम मिलने वाला है

Read also: क्‍या आपको भी दिखते है सपने में गहने ? जानिए शुभ है या अशुभ

सपने में शिवलिंग देखना

सपने में शिवलिंग का दिखना भी आपके लिए बेहद शुभ माना गया है इसका मतलब यह है की आगे आप तरक्की करने वाले है और आपके जीवन में बहुत सारी खुशियाँ एक साथ आने वाली है

Read also: सपने में शेर देखना क्या देता है संकेत?

गर्भवती महिला का सपने में भगवान शिव को देखना

यदि कोई गर्भवती महिला अपने सपने में बार बार शिवलिंग के दर्शन कराती है तो इसका मतलब है की उसको एक बहुत ही योग्य संतान की प्राप्ति होने वाली है। गर्भावस्था में शिवलिंग से जुड़े सपने देखना का अर्थ है कि आपको मनचाही संतान प्राप्त होगी।

Read also: सपने में हनुमान जी को देखना

Exit mobile version