बॉलीवुड एक्टर विक्की और सारा की लेटेस्ट फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ हाल ही में रिलीज हुई है।
News Jungal Desk:- बॉलीवुड एक्टर विक्की और सारा की लेटेस्ट फिल्म Zara Hatke Zara Bachke हाल ही में रिलीज हुई है।
आइए जानते हैं 2 जून से अबतक फिल्म Zara Hatke Zara Bachke ने कितना कलेक्शन किया है।
विक्की कौशल और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म (Zara Hatke Zara Bachke) आखिरकार रिलीज हो गई और रिलीज के महज 4 दिन के अंदर ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर डाली है। इससे साफ है कि फैंस को Sara-Vicky की जोड़ी बेहद पसंद आई है।
26 करोड़ का आकंड़ा पार – Crossed the figure of 26 crores
बात करें box office कलेक्शन की तो लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग की थी। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अबतक 26 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
4 दिन में किया इतना कलेक्शन – did so much collection in 4 days
Zara Hatke Zara Bachke ने box office पर उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है और अच्छा कलेक्शन भी कर लिया है। कमाई की बात करें तो Vicky Kaushal and Sara Ali Khan की फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी monday को 4.14 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ अब फिल्म की कुल कमाई 26.73 करोड़ रुपये हो गई है।
अगर आपने भी फिल्म देख ली है तो हमें कमेंट करें और बताएं कैसी लगी आपको फिल्म?
Read also: तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा गया,अमेरिका रख रहा करीबी नजर