कॉफी विद करण शो में Sara ने बताई Shubman Gill की सच्चाई , बताया किसे डेट कर रहे हैं क्रिकेटर

News jungal desk :– करण जौहर का शो कॉफी विद करण (Karan Johar’s show Koffee with Karan) धमाल मचा रहा है। इसके तीसरे एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जिसका प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में सारा और अनन्या पांडे कई बड़े राज खोलती नजर आईं। इस दौरान सारा ने शुभमन गिल के लव सीक्रेट का खुलासा कर दिया है।

कन्फर्म हुआ अनन्या पांडे का रिलेशनAnanya Pandey’s relationship confirmed

सिर्फ इतना ही नहीं सारा अली खान ने अनन्या पांडे और सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) के डेटिंग को लेकर भी कंफर्म कर दिया है। प्रोमो वीडियो (promo video) में साफ देखा जा सकता है कि करण जौहर अभिनेत्री से सवाल करते हैं, वो क्या चीज है जो अनन्या पांडे के पास है लेकिन आपके पास नहीं है। इसके जवाब में सारा कहती हैं, ‘अ नाइट मैनेजर।’ सारा अली की बात सुनने के बाद अनन्या पांडे शरमा जाती हैं, इसके बाद कहती हैं कि मुझे ‘अनन्या कॉय कपूर’ जैसा फील आ रहा है।

सारा ने डेटिंग को लेकर क्या कहाWhat did Sara say about dating

करण जौहर (Karan Johar) ने इस वीडियो का एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में Sara Ali Khan और Ananya Panday नजर आईं। दोनों ने यहां अपनी-अपनी जिंदगी के राज खोलती नजर आ रहे हैं। वहीं पिछले कई दिनों से जब शुभमन गिल (Shubhman Gill) और सारा की डेटिंग की खबरें आ रही हैं, तो ऐसे में करण जौहर ने सारा अली खान से डेटिंग को लेकर सवाल पूछा। जिसके जवाब में Sara Ali Khan ने कहा, ‘सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ गया है।’

यह भी पढ़ें:हरियाणाः बदमाशों में खत्म हुआ पुलिस का खौफ, ढाबे में चाय पी रहे शख्स की हत्या

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top