Saripodhaa Sanivaaram Review: नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सारिपोधा सानिवारम 29 अगस्त (saripodhaa sanivaaram release date) को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं।
नानी की फिल्म सारिपोधा सानिवारम (nani’s saripodhaa sanivaaram) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। रिलीज होने से पहले ही ये फिल्म चर्चा में बनी हुई थी। इस फिल्म में नानी से शानदार एक्टिंग की है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो आइए इसके रिव्यू (Saripodhaa Sanivaaram Review) देख लीजिये और जाने कि फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आ रही है?
इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कई फैंस को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है तो कुछ लोग इस फिल्म से बहुत निराश हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा- एसजे सूर्या 100 फिल्मों में एक जैसी भूमिकाएँ और एक जैसा एक्टिंग कर सकते हैं और फिर भी आपको प्रभावित करने में कामयाब होते हैं… वह एक प्रतिभाशाली एक्टर हैं।
Saripodhaa Sanivaaram Twitter Review:
लाजवाब है नानी और एसजे सूर्या की एक्टिंग
नानी की फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म देखने वाले लोगों का कहना है कि सारिपोधा सानिवारम (Saripodhaa Sanivaaram) एक अनूठी और बहुत दिलचस्प कहानी है। फैंस इस फिल्म में नानी के साथ-साथ एसजे सूर्या की भी एक्टिंग बहुत पसंद कर रहे हैं। कहानी के अलावा फैंस को इस फिल्म के गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक, स्टार की एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी भी काफी पसंद आ रही है।
कितना है फिल्म का बजट?
इस फिल्म में नानी के अलावा आपको प्रियंका मोहन, एसजे सूर्या, अदिति बालन, अभिरामी, मुरली शर्मा, साई कुमार, अजय घोष और हर्षवर्धन जैसे कलाकार (saripodhaa sanivaaram cast) भी नजर आएँगे। नानी की ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज की गई है।
इस फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये (saripodhaa sanivaaram budget) बताया जा रहा है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में कितनी कमाई करती है।