Site icon News Jungal Media

3दिवसीय दौरे पर टिहरी पहुंचे सतपाल महाराज, बांध प्रभावितों से मिलने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में की बैठक

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर टिहरी Tehri पहुंचे गए हैं। जहाँ उन्होने जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में टिहरी बांध प्रभावितों की समस्याओं को सुना। जिसके समाधान को लेकर टीएचडीसी THDCऔर पुनर्वास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने शिकायत की टीएचडीसी के द्वारा बांध विस्थापितों को1साल ग्रामीणों को प्रति कर नहीं दिया गया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल ने टीएचडीसी और पुनर्वास विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा की तत्काल प्रभाव से बांध प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजे को वितरित किया जाए उन्होंने कहा कि अन्यथा टिहरी डैम को जलभराव 830 मीटर की परमिशन दी गई है वह तत्काल रुप से राज्य सरकार वापस लेने पर मजबूर होगी।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार से प्रभावित गांवों के विस्थापन करने के लिए 1साल पहले की धनराशि टीएचडीसी को अवमुक्त कर दी गई थी लेकिन1साल तक भी प्रभावितों को मुआवजा धनराशि नहीं दी गई जो कि टीएचडीसी की बड़ी लापरवाही है जोकि बर्दाश्त नहीं किया जाएग।कहां बांध प्रभावितों की जो भी समस्याऐं है। उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण होना चाहिए।

यह भी पढ़े : US के बाद लैटिन अमेरिका में दिखा एक और चीनी गुब्बारा, विदेश मंत्री का दौरा रद्द

Exit mobile version