News Jungal Media

बॉक्स ऑफिस पर ‘सत्यप्रेम की कथा’ की जबरदस्त कमाई, 75 करोड़ किया पार….

News Jungal Desk:– ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) ने अपने दूसरे वीकएंड पर box office पर तगड़ी कमाई की है। 30 जून को रिलीज हुई Karthik Aryan और Kiara Advani की फिल्म की कमाई में पहले वीकएंड के बाद गिरावट आ रही था। इस शुक्रवार फिल्म Satyaprem Ki Katha ने सबसे कम कमाई की लेकिन इसके बाद Saturday और sunday को फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया।

फिल्म के कलेक्शन में दूसरे वीएकएंड में 66 फीसदी की वृद्धि आई। रविवार को फिल्म ने 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म ने 11 दिनों में कुल 66 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म अब 75 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ती दिख रही है। देखना है कि फिल्म 75 करोड़ के आंकड़े के माइलस्टोन को छू पाती है कि नहीं।

इस हफ्ते विद्या बालन (Vidya balan) की ‘नीयत’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है लेकिन दर्शकों का ज्यादा प्यार बीते हफ्ते आई ‘सत्यप्रेम की कथा’ को ही मिला है। Vidya balan की फिल्म अपने पहले वीएकएंड में 4 करोड़ की कमाई ही कर सकी है।

Read also:- बॉक्स ऑफिस पर ‘72 Hoorain’ का हुआ बुरा हाल, तीसरे दिन की इतनी कमाई…

Exit mobile version