Sawan : मंगलवार से श्रवण मास की शुरूआत कई मायनो में है खास ,शिववास से लेकर बने ये दुर्लभ योग

सावन मास में पहले ही दिन रखा जा रहा है मंगला गौरी व्रत , सावन माह बेहद शुभ माना जा रहा है ।इस सावन में बन रहे दुर्लभ योग ।

News Jungal Desk : दरअसल इस साल सावन माह sawan month की शुरूआत मंगलवार से हो रही है इसलिए आज मंगला गौरी व्रत भी रखा जा रहा है । कहा जाता है कि आज भोलेनाथ की कृपा के साथ मां पार्वती की भी कृपा भक्तो पर बनी रहेगी । कहा जाता है कि मंगला गौरी वृत रखने से घर में सुख ,समृद्धी व वैवाहिक जीवन सुखी रहता है ।

इन्द्र व त्रिपुष्कर योग का बना अद्धभुत सयोंग

सावन माह में पहले दिन ही इन्द्र व त्रिपुष्कर योग का शुभ सयोंग बना है । आज ये योग शुभ माना जा रहा है । 11बजकर 49 मिनट पर इन्द योग रहेगा उसके बाद वैधृति योग लग जायेगा । इस योग में सरकारी कामों में सफलता मिलेगी । 1 बजकर 38 मिनट पर त्रिपुष्कर योग लग जायेगा । 5जुलाई को 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगा । इस योग में किए गये कर्म का फल कई गुना फल मिलता है ।

शिववास का योग बना संयोग

शिववास का शुभ योग बन रहा है , इस योग का का मतलब है कि शिव के साथ पार्वती जी है .। शिववास योग 1 बजकर 38 मिनट तक रहेगा । शिवपूजन करना अति शुभ माना जाता है ।

यह भी पढे : Maharashtra : एकनाथ शिंदे ही रहेंगे महाराष्ट्र के सीएम, सूत्रों का दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *