सावन मास में पहले ही दिन रखा जा रहा है मंगला गौरी व्रत , सावन माह बेहद शुभ माना जा रहा है ।इस सावन में बन रहे दुर्लभ योग ।
News Jungal Desk : दरअसल इस साल सावन माह sawan month की शुरूआत मंगलवार से हो रही है इसलिए आज मंगला गौरी व्रत भी रखा जा रहा है । कहा जाता है कि आज भोलेनाथ की कृपा के साथ मां पार्वती की भी कृपा भक्तो पर बनी रहेगी । कहा जाता है कि मंगला गौरी वृत रखने से घर में सुख ,समृद्धी व वैवाहिक जीवन सुखी रहता है ।
इन्द्र व त्रिपुष्कर योग का बना अद्धभुत सयोंग
सावन माह में पहले दिन ही इन्द्र व त्रिपुष्कर योग का शुभ सयोंग बना है । आज ये योग शुभ माना जा रहा है । 11बजकर 49 मिनट पर इन्द योग रहेगा उसके बाद वैधृति योग लग जायेगा । इस योग में सरकारी कामों में सफलता मिलेगी । 1 बजकर 38 मिनट पर त्रिपुष्कर योग लग जायेगा । 5जुलाई को 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगा । इस योग में किए गये कर्म का फल कई गुना फल मिलता है ।
शिववास का योग बना संयोग
शिववास का शुभ योग बन रहा है , इस योग का का मतलब है कि शिव के साथ पार्वती जी है .। शिववास योग 1 बजकर 38 मिनट तक रहेगा । शिवपूजन करना अति शुभ माना जाता है ।
यह भी पढे : Maharashtra : एकनाथ शिंदे ही रहेंगे महाराष्ट्र के सीएम, सूत्रों का दावा