Site icon News Jungal Media

Tamil Nadu में The Kerala Story की स्क्रीनिंग पर लगी रोक,विवादों के बीच मल्टीप्लेक्स संगठनों का बड़ा ऐलान

 हाल ही में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ शुरुआत से ही विवादों में घिरी हुई है. फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही इस पर बैन लगाने की मांग उठ रही थी. इन सब के बीच ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज तो हो गई है, लेकिन इसकी मुश्किलें अभी तक कम नहीं हुई हैं. बीते रविवार को तमिलनाडु में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है

News Jungal Desk : बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) शुरुआत से ही विवादों में बनी हुई है. । और शर्मा की इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर बवाल मच गया है । मामला कोर्ट तक पहुंचने के बावजूद फिल्म को लेकर मचा हंगामा ठंडा होने के नाम नहीं ले रहा है । और जहां एक तरफ फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है . । तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म की कमाई भी जारी है . इन सबके बीच अदा शर्मा स्टार इस फिल्म को एक और बड़ा झटका लगा है ।

फिल्म की रिलीज के दो दिन बाद तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने से साफ इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने बीते रविवार को ऐलान किया कि पूरे राज्य में रविवार से फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी जाएगी । और इस बड़े ऐलान के पीछे की वजह बताते हुए एसोसिएशन ने बोला कि फिल्म राज्य की कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो सकता है ।

फिल्म के खिलाफ हुआ था प्रदर्शन-
साथ ही इस फिल्म को तमिलनाडु में कुछ खास  रिस्पॉन्स नहीं मिला है । और स्क्रीनिंग रोकने के पीछे एक ये भी वजह बतायी गई है. बता दें, राज्य में कई राजनीतिक संगठनों ने थिएटर के मालिकों को धमकी भी दी है कि अगर किसी भी थिएटर में ये फिल्म दिखाई जाती है तो उसे तुरंत बंद करा दिया जाएगा और तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टियां इस फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ प्रदर्शन भी कर चुकी हैं ।

हिट होती नजर आ रही है ‘द केरल स्टोरी’-
तमिलनाडु  और केरल की राजनीतिक पार्टियां ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन लगाने की मांग कर रही थीं । और इन पार्टियों का दावा था कि इस फिल्म में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक चीजें दिखाई गई हैं । हालांकि, इन सबके बीच फिल्म ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करली है.  और ‘द केरल स्टोरी’ केरल की उन लड़कियों की कहानी है जिन्हें धर्म बदलने और आईएसआईएस जॉइन  करने के लिए मजबूर किया जाता है ।

यह भी पढे : ममता बनर्जी का दिखा अनोखा अंदाज, अपने पप्पी के साथ किया वर्कआउट

Exit mobile version