SDM ज्योति मौर्य केस: मनीष दुबे का होगा सस्पेंशन, जांच र‍िपोर्ट में की गई यह स‍िफार‍िश

व‍िभाग को सबूत के तौर पर आलोक मौर्य ने पत्‍नी ज्योति मौर्य और उनके कथ‍ित प्रेमी मनीष दुबे के कई व्हाट्सएप चैट की डिटेल और कॉल रिकॉर्डिंग सौंपी थी. । सूत्रों की माने तो कॉल रिकॉर्डिंग में मनीष दुबे ज्योति से आलोक मौर्या को रास्ते से हटाने की बात भी कह रहा है, हालांकि पूछताछ के दौरान मनीष ने कहा कि रास्ते से हटाने का मतलब तलाक है

News Jungal Desk :– बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से जुड़े मामले की जांच रिपोर्ट डीआईजी प्रयागराज संतोष कुमार ने डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्या को सौंप दी है । और सूत्रों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में मनीष दुबे को कसूरवार मानते हुए निलंबन और विभागीय जांच शुरू करने की सिफारिश की गई है ।

डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्या ने बताया क‍ि रिपोर्ट का परिशीलन करने के बाद र‍िपोर्ट शासन को भेजी जाएगी । और कोई भी कार्रवाई शासन स्तर से ही होनी है । आपको बताते चलें कि जब यह मामला सामने आया था तब मनीष दुबे गाजियाबाद जिले में होमगार्ड कमांडेंट थे । और जिनका तुरंत महोबा तबादला कर दिया गया था । और ज्योति के पति आलोक मौर्य ने होमगार्ड विभाग में ज्योति और मनीष के खिलाफ शिकायत करी थी, जिसमें यह कहा गया था कि दोनों मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं ।

सबूत के तौर पर आलोक ने ज्योति-मनीष के कई व्हाट्सएप चैट की डिटेल और कॉल रिकॉर्डिंग भी विभाग को सौंपी थी । और सूत्रों की माने तो कॉल रिकॉर्डिंग में मनीष दुबे ज्योति से आलोक ज्योति मौर्य को रास्ते से हटाने की बात भी कह रहा है, और पूछताछ के दौरान मनीष ने बोला कि रास्ते से हटाने का मतलब तलाक है ।

जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में पुलिस कार्रवाई की सिफारिश भी की जा सकती है, क्योंकि मुकदमा दर्ज होने के बाद ही कॉल रिकॉर्ड की फॉरेंसिक जांच संभव होगी. फॉरेंसिक जांच के आधार पर आपराधिक धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हो सकता है ।

Read also: मैरीकॉम की कमेटी के सामने भी बृजभूषण पर लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप, नहीं हुई कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *