SEBI Ban Anil Ambani:SEBI ने Anil Ambani पर किया बड़ा एक्शन, 25 करोड़ जुर्मना लगाकर 5 साल के लिए मार्किट से बैन

  SEBI Ban Anil Ambani : भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने उद्योगपति अनिल अंबानी पर बड़ा एक्‍शन लिया है | मार्केट रेगुलेटरी ने अनिल अंबनी और रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्‍य संस्‍थाओं को इक्विटी मार्केट से 5 साल के लिए बैन कर दिया है |

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने उद्योगपति अनिल अंबानी पर बड़ा एक्‍शन लिया है | मार्केट रेगुलेटरी ने अनिल अंबनी (Anil Ambani) और रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्‍य संस्‍थाओं को इक्विटी मार्केट से 5 साल के लिए बैन कर दिया है | साथ ही 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है | सेबी ने इनपर कंपनी से फंड डायवर्जन के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है | 

SEBI Ban Anil Ambani

सेबी ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और उन्हें 5 साल की अवधि के लिए किसी भी लिस्‍टेड कंपनी या बाजार नियामक के साथ रजिस्‍टर्ड किसी भी मध्यस्थ में डायरेक्‍टर या प्रमुख प्रबंधकीय पसनेल (KMP) के रूप में सिक्‍योरिटी मार्केट से जुड़ने पर रोक (Anil Ambani Ban) लगा दी है |

इसके अलावा, रेगुलेटर ने रिलायंस होम फाइनेंस को सिक्‍योरिटी मार्केट से छह महीने के लिए बैन कर दिया और उस पर 6 लाख रुपये का जुर्माना (Sebi bans Anil Ambani) लगाया है |

किन 24 संस्‍थाओं पर लगा बैन  (Sebi Ban Anil Ambani Companies)

प्रतिबंधित 24 संस्थाओं में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के पूर्व प्रमुख अधिकारी अमित बापना, रवींद्र सुधालकर और पिंकेश आर शाह शामिल हैं | नियामक ने अंबानी पर 25 करोड़ रुपये, बापना पर 27 करोड़ रुपये, सुधालकर पर 26 करोड़ रुपये और शाह पर 21 करोड़ रुपये (Anil Ambani SEBI) का जुर्माना लगाया है |

Sebi Ban Anil Ambani Companies

इसके अलावा, रिलायंस यूनिकॉर्न एंटरप्राइजेज, रिलायंस एक्सचेंज नेक्स्ट एलटी, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड, रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड, रिलायंस बिजनेस ब्रॉडकास्ट न्यूज होल्डिंग्स लिमिटेड और रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रत्येक पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है |

Read More :  Kanpur Circle rate 2024 :कानपूर में 20% बढ़ाए जायेंगे जमीनों के रेट , जानें आपके एरिया की जमीन का क्या रेट है

सेबी ने अनिल अंबानी के खिलाफ क्‍या पाया? (Sebi Bans Anil Ambani News)

अपने 222 पेजों के अंतिम आदेश में सेबी ने पाया कि अनिल अंबानी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) के प्रमुख मैनेजमेंट की मदद से, RHFL से फंड निकालने के लिए एक योजना बनाई थी, जिसमें उसे अपने से जुड़ी संस्थाओं को लोन के रूप में दिखाया जा सके |

हालांकि RHFL के डायरेक्‍टर बोर्ड ने इस तरह के लोन देने की व्यवस्था को रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए थे और कॉर्पोरेट लोन की नियमित रूप से समीक्षा की थी, लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट ने इन आदेशों की अनदेखी की | 

Sebi Bans Anil Ambani News

सेबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अनिल अंबानी और कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से धोखाधड़ी की योजना बनाई गई थी | आरएचएफएल के केएमपी द्वारा फंड की हेराफेरी की गई है और इस फंड को अयोग्‍य उधारकर्ताओं को लोन के रूप में दिया गया, जबकि ‘प्रमोटर से जुड़ी संस्थाओं’ के तौर पर दिखाया गया |

अनिल अंबानी ने धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए ‘ADM ग्रुप के चेयरमैन’ के रूप में अपने पद और आरएचएफएल की होल्डिंग कंपनी में अपनी महत्वपूर्ण इनडायरेक्‍ट हिस्‍सेदारी का इस्तेमाल किया |

read more : Mobile Tower Installation :अगर आप भी अपने घर की खाली छत को उपयोग में लाकर उससे पैसा कमाना चाहते है तो घर पर लगवाए मोबाइल टावर

RHFL में अभी 9 लाख से ज्‍यादा शेयरहोल्‍डर्स (Anil Ambani News in Hindi)

 बाजार नियामक ने अपने आदेश में कंपनी के मैनेजमेंट और प्रमोटर के लापरवाह रवैये को नोट किया, जिसके तहत उन्होंने ऐसी कंपनियों को सैकड़ों करोड़ रुपये के लोन स्वीकृत कर दिए, जिनके पास न तो परिसंपत्तियां थीं, न ही कैश फ्लो, नेटवर्थ या राजस्व | इसने कहा कि इससे ‘कर्ज’ के पीछे एक गलत लक्ष्‍य का पता चलता है |

anil ambani company share price list

रिपोर्ट में कहा गया है कि आखिरकार, इनमें से ज़्यादातर उधारकर्ता अपने लोन चुका नही पाए , जिसके कारण RHFL को अपने लोन दायित्वों पर घाटा किया , जिसके कारण कंपनी का आरबीआई फ्रेमवर्क के तहत समाधान किया गया और इसके शेयरधारक मुश्किल में पड़ गए | अब भी, 9 लाख से ज़्यादा शेयर होल्‍डर्स आरएचएफएल में निवेशित हैं, जो महत्वपूर्ण घाटे (anil ambani company share price list) का सामना कर रहे हैं |

Read More : CDSL Bonus Share :CDSL के शेयरों पर 6% की बढोत्तरी ,एक शेयर खरीदने पर एक बोनस शेयर फ्री मिलेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top