सोनीपत में फिर लगी धारा-144, खान कॉलोनी में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान

सोनीपत एसीपी नर सिंह ने बताया कि सोनीपत पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी रखे हुए है. यहां धारा-144 लगाई गई है. किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं देंगे. फिलहाल, इलाके में शांति बनी हुई है. नूंह हिंसा में छह लोगों की मौत हुई थी

News Jungal Desk : हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा की आग अब तक ठंडी नहीं हुई है । और इसी कड़ी में हरियाणा के सोनीपत जिले में एक बार फिर से धारा-144 लगाई गई है । हिंसा की आशंका के चलते डीसी ने जिले में धारा-144 लगाने का फैसला किया है । और फिलहाल, किसी भी तरह ही हिंसा का मामला सामने नहीं आया है लेकिन पुलिस सर्तक है ।

दरअसल, हिंदू संगठनों ने सोनीपत की खान कॉलोनी में मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया है । और इस कॉलोनी में विशेष सुमदाय रहता है . ऐसे में प्रशासन को आशंका है कि यहां पर हिंसा हो सकती है ।

ऐसे में खान कॉलोनी में किसी भी तरह का तनाव ना हो, उसको देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. सोनीपत पुलिस को सोशल मीडिया से कुछ संदिग्ध इनपुट मिले हैं. अब तक 1 जगह पर 5 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते हैं. दूसरी तरफ, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता धारा 144 लगाने का विरोध कर रहे हैं । हिंदू सगंठनों का कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से मंगलवार को खान कॉलोनी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे । और सोनीपत एसीपी नर सिंह ने बताया कि सोनीपत पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी रखे हुए है । और यहां धारा-144 लगाई गई है । किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं देंगे ।

गौरतलब है कि नूंह में बीते 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी । और जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी । और इस हिंसा की आग, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम तक फैली थी । गुरुग्राम और नूंह में ज्यादा हिंसा देखने को मिली थी । तब भी इन जिलों में धारा 144 लगाई गई थी । अब फिर से सोनीपत में हिंसा की आशंका के चलते प्रशासन सतर्क हुआ है ।

Read also : पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में तीन महिलाओं के बीच मारपीट ,युवती ने जमकर चलाए लात-थप्पड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *