बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में गुरुवार को बड़ी चूक हो गई थी। मुख्यमंत्री सीएम आवास से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान 2 बाइक सवार उनके काफी नजदीक आ गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे तुरंत ही पकड़ लिया।
News Jungal Desk: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे, तभी लहरिया कट बाइकर्स की चपेट में आने से वे बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार मॉर्निंग वॉक के लिए मुख्यमंत्री आवास से 7 सर्कुलर जा रहे थे, तभी सुरक्षा घेरे में लहरिया कट बाइकर्स घुस गए। इसके बाद रोकने पर दोनों बाइकर्स तेजी से भागने लगे। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बाइक सवारों को पकड़ लिया।
इधर, बाइक सवार कौन हैं, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिली है। बाइक सवार सीएम नीतीश कुमार के काफी नजदीक पहुंच गए थे। इसके बाद सीएम बचने के लिए फुटपाथ की ओर भाग गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राजीव मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए थे। दोनों बाइकर्स से सचिवालय थाना में पूछताछ चल रही है। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुआ है। पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने नीतीश कुमार को मुक्का जड़ दिया गया था।
Read also: गुजरात दंगों में अहमद पटेल ने नरेंद्र मोदी को फंसाने की रची थी साजिश: राज्य सरकार