5 रुपए के चिप्स के लिए देना होगा 50 रुपए का सिक्योरिटी मनी, नगर निगम का फरमान जारी

काशी में 5 रूपये के चिप्स के लिए देना होगा 50 रूपये का सिक्योरिटी मनी ,वाराणसी नगर निगम ने फरमान जारी किया । गंगा घाटो को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चिप्स के पैकेट ,बंद पानी के बोतल सहित अन्य खाने की सामग्री में ग्राहक को 50 रूपये का सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा ।

News Jungal Desk : उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगरी में नगर निगम ने एक फरमान जारी किया है , जो खूब चर्चा का विषय बना हुआ है । नगर निगम वाराणसी Varanasi द्वारा गंगा घाटो को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चिप्स के पैकेट ,बंद पानी के बोतल सहित अन्य खाने की सामग्री में ग्राहक को 50 रूपये का सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा । नगर निगम के इस फरमान से दुकामदार और ग्राहक दोनो परेशान है । नगर निगम के इस फरमान की काफी आलोचना हो रही है ।

10 रुपए वाले नहीं खा पाएंगे काशी के गंगा घाट पर 5 रुपए का चिप्स…  

वाराणसी नगर निगम के द्वारा जारी 50 रुपए की सिक्योरिटी मनी वाला आदेश की चर्चा सोशल मिडिया से लेकर शहर के तमाम चौराहों पर है. नगर निगम से लोग पूछ रहे है कि “भैया क्या अब 5 रुपए के चिप्स के पैकेट के लिए भी 10 रुपए देने पड़ेंगे”, वही दुकानदार भी काफी परेशान है कि अब सामन बेचने के बाद ग्राहक से सिक्योरिटी मनी लेनी पड़ेगी और जब वह प्लास्टिक का पैकेट या अन्य खाद्य सामग्रियों का पैकेट लौटाएगा तो उसे सिक्योरिटी मनी भी लौटना पड़ेगा. सोशल मीडिया पर कोई इस आदेश को तुगलकी फरमान, तो कोई मीम बनाकर इस आदेश का मजाक बना रहा है.

वाराणसी नगर निगम के द्वारा इस जारी फरमान 50 रुपए की सिक्योरिटी मनी वाला आदेश की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर शहर के तमाम चौराहों पर है. नगर निगम से लोग पूछ रहे है कि “भैया क्या अब 5 रुपए के चिप्स के पैकेट के लिए भी 10 रुपए देने पड़ेंगे”, वही दुकानदार भी इस बात को लेकर परेशान हैे कि सामान बेचने के बाद ग्राहक से सिक्योरिटी मनी लेनी पडेगी और जब वह प्लास्टिक का पैकेट या अन्य खाद्य सामाग्रीयों का पैकेट लोटायेंगे तो सिक्योरिटी मनी लौटानी पड़ेगी । सोशल मीडिया पर कोई इस आदेश को तुगलकी फरमान, तो कोई मीम बनाकर इस आदेश का मजाक बना रहा है ।

यह भी पढ़े : हरा टमाटर विटामिन-C से भरपूर होता है,इन लोगों के लिए है फायदेमंद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *