Site icon News Jungal Media

‘Jawan’ को सामने देख raajakumaar ने बदली अपनी फिल्म की रिलीज डेट लेकिन Nawaz, SRK को देंगे सीधी टक्कर

News jungal desk :- SRK, नयनतारा और विजय सेतुपति जैसी सितारों वाली ‘जवान’ से क्लैश को देखते हुए राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) ने फिल्म की रिलीज टाल दी है। राजकुमार की फिल्म ‘श्री’ की रिलीज डेट 15 सितंबर तय की गई थी। फिल्म के डायरेक्टर Tushar Hiranandani ने कहा है कि SRK की फिल्म के ठीक बाद वो अपनी फिल्म को रिलीज करने का रिस्क नहीं ले सकते क्योंकि हम ‘Jawan‘ से मुकाबला नहीं कर सकेंगे। ऐसे में अपनी फिल्म की रिलीज को दिसंबर तक के लिए बढ़ा रहे हैं। राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) स्टारर ये फिल्म बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है।

nawazuddin siddiqui और Anurag Kashyap की आने वाली फिल्म, ‘हड्डी’ 7 सितंबर को SRK ही ‘जवान’ रिलीज हो रही है। नवाज और फिल्म के डायरेक्टर Akshay Ajay Sharma ने अपनी इस क्राइम ड्रामा की रिलीज नहीं बदलने का फैसला लिया है। हालांकि ‘हड्डी’ का ‘Jawan’ से सीधा मुकाबला नहीं होगा। इसकी वजह ये है कि SRK की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दूसरी ओर ‘हड्डी’ ZEE5 platform पर आएगी। ऐसे में दोनों फिल्मों का box office पर टकराव नहीं होने जा रहा है।

Read also:– ‘OMG 2’ की कमाई हुई डाउन! ‘dream girl 2’ और ‘gadar 2’ में भीषण क्लैश!

Exit mobile version