इस केक को बनाने में 25 दिन का समय लगा, और केक के बीच में एक G 20 का चिन्ह भी लगाया है, यह चिन्ह भी ब्रेड, क्रीम से तैयार किया गया ।
News Jungal desk : G-20 देशों का डेलिगेशन शुक्रवार की देर शाम को ताज के शहर आगरा में पहुंचा था । और प्रतिनिधि मंडल के स्वागत सत्कार के लिए प्रशासन के द्वारा बीते कई महीनों से काम शुरू कर दिया था । और प्रशासन के साथ ही शहर के लोग भी इस प्रतिनिधिमंडल के स्वागत सत्कार के पीछे नहीं रहे है । और वहीं शहरवासियों ने इस डेलीगेशन पर पुष्प वर्षा करी तो किसी के उनके स्वागत और सम्मान के लिए पांच फीट का केक बनाया गया था । और इस केक के बीच में G 20 का चिन्ह भी लगाया है ।
खास बात यह है कि यह लोगो ब्रेक, क्रीम, चीनी और शहद से तैयार किया गया है । और इस केक को आई लव आगरा के सेल्फी प्वाइंट पर रखा गया था । जब प्रतिनिधिमंडल यहां से गुजरा तो उन्होंने भी इस केक की फोटो अपने कैमरे में कैद कर लिया था ।
दरअसल, एक तरफ जब प्रशासन डेलिगेशन के स्वागत की तैयारी में मशगूल था । और तब आगरा की कोमिला सुनेजाधर भी इस डेलीगेशन के लिए पांच फीट लंबा क्रीम केक बनाने में लगी थी । और मकसद था तो सिर्फ एक प्रशासन के साथ शहर के लोग भी इस डेलीगेशन के स्वागत-सत्कार में कोई कमी नही रखी । जब डेलिगेशन के सदस्य ताजनगरी पहुंचे तो इस केक को सेल्फी प्वाइंट पर लगाया गया था । प्रतिनिधिमंडल ने इस केक की फोटो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करी अपको बता दें कि इस केक को बनाने में 25 दिन का समय लगा था । और केक के बीच में एक G 20 का चिन्ह भी लगाया है । और यह चिन्ह भी ब्रेड, क्रीम से तैयार किया गया था ।
अपको बता दें कि यह केक आगरा की कोमिला सुनेजाधार और एमकेओपी के द्वारा बनाया गया है । और कोमिला ने बताया कि इस केक के लिए अलग से सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, और इस केक को हमारे पूरे स्टाफ ने मिलकर बनाया है । और एक तरफ सरकारी अधिकारी हो या फिर सरकार हमारे शहर और प्रदेश का नाम विश्व पटल पर पहुंचाने का काम कर रही है । और हमारा भी हक बनता है कि हम भी अपने देश,प्रदेश और शहर के लिए कुछ करे.इस केक को बनाने के लिए हमसे किसी ने कही कहा और हमने खुद ही G 20 को लेकर यह केक तैयार किया है । और इसकी जानकारी जब प्रशासन के लोगो को हुई तो इस केक को प्रतिनिधिमंडल स्वागत के लिए सेल्फी प्वाइंट पर पेश किया गया है ।
Read also : लोकसभा चुनाव 2024 : जातीय जनगणना के मुद्दे को हवा देगी सपा, यूपी में चुनाव तक का प्लान तैयार