पाकिस्तान (Pakistan) को वनडे एशिया कप की मेजबानी दी गई है. इसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) विवाद काफी दिनों से चल रहा है. बीसीसीआई (BCCI) पहले ही साफ कर चुका है कि वह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा, इसका आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की बात बीसीसीआई द्वारा की गई है. अब इस पर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ी बातें कही है.
भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर जमकर खींचतान चल रही है. वनडे एशिया कप सितंबर में पाकिस्तान में होना है लेकिन बीसीसीआई (BCCI) पहले ही साफ कर चुका है कि वह टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा. इसका आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाना चाहिए. वहीं वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले हैं. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि यदि भारत पाकिस्तान नहीं आता है, तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने भारत कतई नहीं जाएंगे. अब इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान आया है, उन्होंने अपने ही बोर्ड को एक तरह से आइना दिखा दिया है.
शाहिद अफरीदी ने समा टीवी से बात करते हुए कहा, जब आप अपने पांव पर खड़े नहीं हों तो ऐसी स्थिति आती है. आपको सोच समझ कर ही फैसला लेना होता है. भारत अगर आपको आंखें दिखा रहा है, तो मतलब उन्होंने खुद को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को यदि कोई कठिन निर्णय लेना है, तो उसे पहले खुद को ही मजबूत करना होगा. लेकिन एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर आपको कोई ना कोई स्टैंड तो जरूर लेना ही होगा.
245 करोड़ रूपये का हो सकता है नुकसान
पूर्व कप्तान अफरीदी ने कहा कि आईसीसी का नियम इसमें शामिल करना चाहिए. आईसीसी को इस मामले में सामने आना चाहिए, लेकिन आईसीसी भी इस मामले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने कुछ नहीं कर सकता. मालूम हो कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी पाकिस्तान में ही होना है. उन्होंने कहा कि एशिया कप में आईसीसी का कोई रोल नहीं है. वहीं वर्ल्ड कप आईसीसी का टूर्नामेंट है. मालूम हो कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप में नहीं उतरता है, तो उसे 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 245 करोड़ रुपयों का नुकसान हो सकता है.
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि हमारे मुल्क में क्रिकेट ही सबकुछ है. आपको हर चीज देखनी होती है. जज्बात से ये फैसले नहीं लिए जा सकते. मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है. वे बड़े टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से भिड़ते हैं. पिछले दिनों आर अश्विन ने कहा था कि भारत भले ही एशिया कप खेलने पाकिस्तान ना जाए, लेकिन पाकिस्तान को वर्ल्ड कप तो खेलने भारत आना ही होगा.
Read also: अंग्रेजों से लोहा लेने वाले तात्या टोपे की मौत आज भी अनसुलझी पहेली