PCB पर भड़के शाहिद अफरीदी, बोले-‘क्या अहमदाबाद की पिच से आग निकलती है आग’

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने PCB को आड़े हाथों लिया है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वह भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपना मैच अहमदाबाद के मैदान में नहीं खेलना चाहता है।

News Jungal Desk: एशिया कप को लेकर चल ही तनातनी समाप्त हो चुकी है। पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया गया है। अब इस साल भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा सकता है। हालांकि, पीसीबी की चाहत है कि इस मैच को अहमदाबाद की जगह किसी और मैदान पर स्थानानंतरित कर दिया जाए।

PCB पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अहमदाबाद में ना खेलने का फैसला शाहिद अफरीदी को ठीक नहीं लगा है। एक लोकल चैनल से बातचीत करते हुए अफरीदी ने अपने ही देश के बोर्ड की जमकर क्लास लगाई है। उन्होंने कहा, “वह क्यों अहमदाबाद की पिच पर खेलने से मना कर रहे हैं? क्या उस पिच से आग निकलती है या फिर वह डरावनी है? जाइए खेलिए और जीत दर्ज करिए। अगर आपको लगता है कि यह चैलेंज होने वाला है, तो उससे पार पाना का तरीका धमाकेदार जीत ही है। पाकिस्तान टीम की जीत हो यही आखिर में मायने रखता है। इसको सकारात्मक तरीके से लीजिए। अगर भारतीय टीम वहां पर आरामदायक महसूस करती है, तो आपको वहां पर जाकर उनके दर्शकों के सामने उन्हें हराना चाहिए।”

Read also: केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर हमला, बीजेपी ने लगाया ममता की पार्टी TMC पर आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *