शाहरुख- दीपिका का सॉन्ग झूमे जो पठान youtube पर जमकर गरदा उड़ा रहा है

Jhoome Jo Pathaan: ‘पठान’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन फिल्म की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का गाना ‘झूमे जो पठान’ यूट्यूब पर जमकर गरदा उड़ा रहा है

न्यूज जंगल डेस्क :- फिल्म ‘पठान’ (film Pathan) के ‘झूमे जो पठान’ ने youtube पर जमकर गरदा उड़ा रखा है. पठान का यह गाना म्यूजिक वीडियो की फेहरिस्त पर टॉप पर बना हुआ है.यह गाना 22 दिसंबर, 2022 को youtube पर रिलीज हुआ था, लेकिन Shahrukh Khan की बादशाहत इस गाने के साथ कायम है. इस गाने को 40 करोड़ से ज्यादा बार youtube पर देखा जा चुका है जबकि इसको 45 लाख लाइक्स मिल चुके हैं

‘फिल्म ‘पठान ‘ (film Pathan) के इस टाइटल सॉन्ग को Deepika Padukone और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर फिल्माया गया है. इस गाने का म्यूजिक विशाल और शेखर ने दिया है. इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं जबकि इसे अरिजीत सिंह, (Arijit Singh) ,सुकृति कक्कड़, विशाल और शेखर ने गाया है. इस गाने को बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है

फिल्म ‘पठान (film Pathan) का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया गया है, फिल्म ‘पठान (film Pathan) ने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है !

Read also : आसमान में दिखा अद्भुत नजारा कैमरे में कैप्चर करने को मजबूर हुए लोग….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top