महाभारत’ में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया है. गूफी पेंडल पिछले कुछ समय से अपनी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे. आज सोमवार को उनका 79 साल की उम्र में मुंबई निधन हो गया है ।
News Jungal Desk : बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया है । और गूफी पेंडल पिछले कई दिनो से अपनी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे । आज सोमवार को उनका 79 साल की उम्र में मुंबई निधन हो गया है । गूफी की फरीदाबाद में तबियत खराब हुई थी, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई ले जाया गया था । लेकिन सोमवार सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है ।
एक्टर के परिवार ने एक बयान जारी करते हुआ बताया है, कि ‘बेहद दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ा रहा है कि हमारे पिता मिस्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया है । उन्हें आज सुबह अपने परिजनों के बीच अंतिम सांस ली है । गूफी पेंटल पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे । उन्हें 31 मई को ही मुंबई के अस्तपाल में भर्ती कराया गया था ।
गूफी पेंटल प्रसिद्ध अभिनेता थे, जो कई सीरियलों और फिल्मों में नजर आ चुके हैं । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1975 की फिल्मम ‘रफू चक्कर’ से की थी । और वह ‘दिललगी’, दावा, देस परदेस और सम्राट जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं । और वह 1994 में आई फिल्म ‘सुहाग’ में अक्षय कुमार के मामा के किरदार में नजर आए थे । आपको बता दें ‘महाभारत’ में इन्होंने खुद शकुनि का किरदार निभाया था । और यही इस सीरियल के कास्टिंग डायरेक्टर भी थे । वह आखिरी बार स्टार भारत के शो ‘जय कन्हैया लाल की’ में दिखाई दिए थे ।
आपको बता कि गूफी फिल्मों में आने से पहले आर्मी में एक जवान थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और तभी कॉलेज में आर्मी की भर्तियों के बारे में उन्हें पता चला. वह हमेशा से फौज में जाना चाहते थे और उनकी पहली पोस्टिंग चीन बॉर्डर पर आर्मी आर्टिलरी में हुई थी ।
Read also : अमरनाथ यात्रा से पहले बड़े हमलों की फिराक में आतंकी, POJK में प्रशिक्षित किए जा रहे दहशतगर्द