Sheikh Hasina in India : बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा (Sheikh hasina resignation reason) देकर भारत आईं शेख हसीना की दूसरी रात भी वायुसेना के हिंडन एयरबेस पर गुजरी। उन्हें किसी दूसरे देश में राजनीतिक शरण दिलाने के लिए भारत ने खुद भी कूटनीतिक प्रयास शुरू किए हैं।
साथ ही दिल्ली के किसी अज्ञात सुरक्षित स्थान की भी तलाश शुरू कर दी है | ताकि उन्हें एयरबेस से हटाकर वहां शिफ्ट किया जा सके। इसके लिए वायुसेना के विमानों ने राजधानी में उड़ान भरकर ड्रिल की है।
बांग्लादेशी वायुसेना का विमान लौट गया (Sheikh Hasina news in India)
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर भारत आया बांग्लादेशी वायुसेना का विमान लौट गया है। करीब 16 घंटे बिताने के बाद बांग्लादेशी वायुसेना के सी-130 विमान ने मंगलवार को सुबह 9 बजे के करीब हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी। विमान के साथ बांग्लादेश के सात वायुसैनिक भी शेख हसीना को हिंडन एयरबेस पर छोड़कर अपने वतन लौट गए।
यह विमान सोमवार को शाम 5ः36 बजे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर हिंडन एयरबेस पर उतरा था और तभी से यहीं पर लैंड था। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा (sheikh hasina security) और कड़ी कर दी है।
Read More : भारत के लिए ठीक नहीं है बांग्लादेश में तख्ता पलट
शेख हसीना वायुसेना के एयरबेस हिंडन के सेफ हाउस में (Sheikh Hasina News in Hindi)
फिलहाल शेख हसीना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वायुसेना के एयरबेस हिंडन के सेफ हाउस (Sheikh Hasina in India) में हैं और मंगलवार की रात भी यहीं गुजारी। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वायुसेना के गरुड़ कमांडो को सौंपी गई है। इसके साथ ही कई स्तरीय पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर एनएसए अजीत डोभाल (Ajit Doval News) पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना को हर तरह की सुविधाएं मोहिया कराने की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर शेख हसीना लिए सेना की एक चिकित्सा टीम को बेसिक लाइफ सपोर्ट के साथ एंबुलेंस को तैनात किया गया है।
अमेरिका ने रद्द किया शेख हसीना का वीजा (Bangladesh News in Hindi)
बांग्लादेश में हिंसा (Bangladesh crisis 2024) शुरू होने से पहले मित्र देश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना को लंदन, ब्रिटेन या फिनलैंड में राजनीतिक शरण मिलने तक भारत में ही सुरक्षित रखना कूटनीतिक मजबूरी हो गई है लेकिन उन्हें लंबे समय तक देश में नहीं रखा जा सकता। इसलिए शेख हसीना को किसी अन्य देश में सुरक्षित भेजने के लिए भारत सरकार ने खुद भी राजनीतिक और कूटनीतिक प्रयास शुरू कर दिए हैं।
अभी भी कोई देश उन्हें राजनीतिक शरण देने को तैयार होता नहीं दिख रहा है। अमेरिकी सरकार ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का वीजा रद्द कर दिया है। विदेशी विभाग के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। हसीना के बेटे सजीब, वाजेद , और जॉय अमेरिका के वर्जीनिया में रहते हैं लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हसीना के अमेरिका जाने की योजना थी या नहीं।
अस्थाई तौर दिल्ली के किसी अज्ञात और सुरक्षित स्थान पर हो सकती हैं शेख हसीना शिफ्ट (Sheikh Hasina In Safe Place) :
चूंकि शेख हसीना को लंबे समय तक वायु सेना के एयरबेस पर नहीं रखा जा सकता, इसलिए केंद्र सरकार (central government)ने अस्थाई तौर पर ही सही लेकिन दिल्ली के किसी अज्ञात और सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के लिए नए ठिकाने की तलाश शुरू कर दी है। जिसके मद्देनजर मंगलवार को वायुसेना के विमानों ने राजधानी के कई इलाकों में ड्रिल की।
शेख हसीना सोमवार से भारत में हैं और वह ब्रिटेन में शरण के लिए आवेदन करने पर विचार कर रही हैं, जहां उनकी बहन (शेख रेहाना) और भतीजी (ट्यूलिप सिद्दीक एमपी) रहती हैं। हालांकि, ब्रिटेन के नए नियमों के तहत ब्रिटेन के बाहर से किसी को शरण का दावा करना संभव नहीं है। ब्रिटेन किसी भी व्यक्ति को शरण देने से पहले अपेक्षा करता है कि वह पहले किसी तीसरे सुरक्षित देश में शरण का दावा करे, जहां वह यात्रा करता है, जो इस मामले में भारत होगा।