सीएम पद की मांग पर अड़े शिवकुमार ने खुद बताया क्यों स्वीकारा डिप्टी सीएम का पद

सीएम पद लेने पर अड़े डीके शिवकुमार आखिरकार डिप्टी सीएम पद को लेकर मान गए हैं। नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी आलाकमान का फैसला आखिरकार उन्होंने स्वीकार कर लिया है और इसे स्वीकार करने का कारण भी उन्होंने बताया है।

News Jungal Desk: कर्नाटक में सीएम पद को लेकर आखिरकार कांग्रेस में घमासान खत्म हो गया है। बीते 4 दिनों तक चले नाटक के बाद सिद्धारमैया को सीएम बनाने और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला कर लिया गया। इससे पहले डीके शिवकुमार भी कर्नाटक का अगला सीएम बनने की मांग कर रहे थे। आखिरकार उन्होंने कांग्रेस आलाकमान की बात मानते हुए डिप्टी सीएम के पद को स्वीकार कर लिया। 

डीके शिवकुमार ने इरादा बदलने का बताया कारण 

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और इसी का फल वो सीएम पद पाकर लेना चाहते थे, लेकिन नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी आलाकमान का सीएम पद को लेकर कुछ अलग ही इरादा था। इसी कारण उन्होंने बड़े नेताओं के मनाने के बाद डिप्टी सीएम का पद लेने की बात मान ली। 

शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के व्यापक हितों को ध्या यह फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक के लोगों के सामने प्रतिबद्धता है। डीके ने कहा कि संसदीय चुनाव आगे हैं और मुझे AICC अध्यक्ष और गांधी परिवार की सुननी ही होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के व्यापक हित में.. कभी-कभी बर्फ टूटती है। 

भाई ने जताई थी नाराजगी

शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने इससे पहले कहा था, ”मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं, लेकिन कर्नाटक के हितों को ध्यान में रखकर हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहते थे, इसलिए डीके शिवकुमार को इसे स्वीकार करना पड़ा। भविष्य में हम देखेंगे, फिलहाल अभी एक लंबा रास्ता तय करना है।” 

20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह

कांग्रेस ने इसी के साथ कर्नाटक में सीएम पद को लेकर जारी सस्पेंस को भी खत्म कर दिया है। पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान कर दिया है कि सिद्धारमैया ही कर्नाटक के अगले सीएम होंगे और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे।

Read also: PM मोदी की तारीफ करने पर कोई पछतावा नहीं’, बोले SC के रिटायर जज एमआर शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *