News Jungal Media

चांदी की बढी चमक, सोना भी हुआ महंगा, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की तुलना में आज यानी 20 अप्रैल, 2023 की सुबह सोना और चांदी महंगा हुआ है।

News Jungal Desk : भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 20 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है . सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के है. वहीं, चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो से है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60517 रुपये है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59921 रुपये प्रति 10 था जो आज सुबह  60517 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगा हुआ है ।

यह भी पढे :यमन की राजधानी में भगदड़ में कम से कम 80 लोगों की मौत

Exit mobile version