new Sim card rules 2024

Sim Card Porting News : सिम कार्ड बदलने को लेकर नए नियम लागू

Sim Card Porting News : 1 जुलाई 2024 से सिम कार्ड पोर्ट (SIM port News) कराने का नया नियम आ गया है | अभी तक उपभोक्ता को अपना सिम पोर्ट कराने के लिए 10 दिनों का इंतजार करना पड़ता था | लेकिन, अब इस विटिंग टाइम को कम कर दिया गया है | 

Sim Card Porting News

अगर आप अपना सिम कार्ड (new sim card rules india)किसी और कंपनी में पोर्ट कराने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है | 1 जुलाई 2024 से सिम कार्ड पोर्ट कराने का नियम बदल गया है | अभी तक यूजर्स को अपना सिम पोर्ट कराने के लिए 10 दिनों का इंतजार करना पड़ता था |

new sim card  rules 2024

लेकिन, अब इस विटिंग पीरियड को कम कर दिया गया है | इसका मतलब यह है कि अब लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा | भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बताया है कि अब सिम को पोर्ट (new sim card rules 2024)कराने के लिए सिर्फ 7 दिन का इंतजार करना पड़ेगा | उपभोक्ता को परेशानी न हो इसलिए ये बदलाव किया गया है |

सिम पोर्ट क्या है (SIM port News) ?

SIM port News

आपको बता दें कि अपने मोबाइल नंबर एक टेलीकॉम कंपनी से दूसरी कंपनी में चेंज कराने के प्रोसेस को सिम पोर्ट कराना कहते हैं | SIM स्वैप स्कैम से बचने के लिए सिम पोर्ट होने में कुछ दिन का समय लगता है | इसके लिए पहले लोगों को 10 दिन तक इंतजार करना पड़ता था, जिसे घटाकर अब 7 कर दिया गया है |

SIM स्वैप स्कैम क्या है (SIM swapping News) ?

SIM स्वैप स्कैम (Sim Card Porting News) के बारें में जानना बहुत जरूरी है | इसमें स्कैमर लोगों को फंसाने के लिए उन्हें धोखाधड़ी वाले ईमेल या मैसेज भेजते हैं | ये मैसेज किसी कंपनी या बैंक के नाम पर हो सकते हैं | इनमें ऐसे लिंक या फाइल होते हैं जिनसे फोन में मालवेयर डाउनलोड हो जाता है | यह मालवेयर लोगों की पर्सनल जानकारी चुरा लेता है |

SIM swapping News

फिर हैकर्स इसी जानकारियों का इस्तेमाल करके, मोबाइल कंपनी के पास जाकर फर्जी दस्तावेज दिखाते हैं और बताते हैं कि उनका फोन चोरी हो गया है | इसके बाद मोबाइल कंपनी एक नई सिम जारी (SIM swapping Latest News)कर देती है और उसमें आपका नंबर पोर्ट कर देती है | इसके बाद हैकर नई सिम का इस्तेमाल कर आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए जरूरी ओटीपी हासिल कर लेते हैं |

SIM swapping Latest News

ये नए नियम (new sim port rules in hindi) दूरसंचार मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (नौवां संशोधन) विनियम, 2024 का हिस्सा हैं, जिन्हें TRAI ने 14 मार्च 2024 को जारी किया था | इन नियमों में आठ बार बदलाव हो चुका हैं |

TRAI ने अपने बयान में लिखा है कि “ये संशोधन नियम मोबाइल नंबर पोर्टिंग को धोखाधड़ी वाले सिम स्वैप या बदलाव से रोकने के लिए बनाया गया हैं |” सिम पोर्ट में लगने वाले समय को घटाने से अब लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा |

read more : TRAI New Rules 2024 : एक Phone में 2  SIM चलाने वालों के लिए बुरी खबर! Trai लगा सकता है जुर्माना, देना पड़ेगा चार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *