Raju Punjabi Death: ‘देसी देसी न बोल्या कर छोरी..’ गाने वाले सिंगर राजू पंजाबी का निधन, काफी दिनों से थे बीमार

हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का आज उनके पैतृक गांव रावतसर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका जाना हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बेहद बड़ी क्षति है.

News jungal desk:  आज सुबह बेहद ही दुखद खबर सामने आई है । और हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी का निधन हो गया है । राजू पंजाबी पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे थे । हिसार के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । और बीमारी की वजह से उन्होंने 40 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा बोल गये ।

हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का आज उनके पैतृक गांव रावतसर में अंतिम संस्कार किया जाएगा । और उनका जाना हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बेहद बड़ी क्षति है । राजू पंजाबी और हरियाणावी कई हिट गाने गा चुके है. वह पीलिया से पीड़ित थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इलाज के दौरान उनकी तबियत में सुधार आया और उन्हें घर भेज दिया गया था । लेकिन फिर अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें दोबारा एडमिट किया गया था ।

हरियाणा के बड़े सिंगर के यूं चले जाने से उनके फैंस और परिवार काफी सदमे में हैं । और हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी ने ‘देसी-देसी ना बोल्या कर छोरी रे’ भी गाया था और पूरे देश में काफी फेमस हो गए थे । राजू पंजाबी को हरियाणा के अलावा पंजाब और राजस्थान में भी खूब सुना जाता था । और वो हरियाणा का जाना पहचाना चेहरा थे ।

राजू और सपना चौधरी की जोड़ी काफी मशहूर थी । और दोनों ने साथ में कई गाने दिए.राजू पंजाबी के फेमस गानों में सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी- देसी शामिल हैं ।

आपको बता दें राजू पंजाबी ने 12 अगस्त को अपना आखिरी गाना रिलीज किया है । और अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद उन्होंने अपना गाना रिलीज किया है .

राजू और सपना चौधरी की जोड़ी काफी मशहूर थी । दोनों ने साथ में कई गाने दिए. राजू पंजाबी के फेमस गानों में सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी- देसी शामिल हैं ।

Read also : ट्रैक्टर-बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर घायल; डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *