News jungal desk: उत्तर प्रदेश में स्थित मदरसों की एसआईटी जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है । बड़े पैमाने पर विदेशी फंड़िंग मिलने के सबूत मिल रहे है । सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पिछले दो सालों में पूरे 108 मदरसों में 150 करोड़ की फंडिंग हुई है । इन सभी मदरसों madrassas को खाड़ी देशो से फंडिंग हुई है ।
एसआईटी रिपोर्ट के अनुसार बहराइच, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती के साथ-साथ सहारनपुर, देवबंद, आजमगढ़, मुरादाबाद, रामपुर अलीगढ़ समेत दर्जन भर जिलों के मदरसों को विदेशी फंडिंग हुई है। फंडिंग भेजने वाली संस्था कौन सी है?, कहां से भेजी गई रकम?, किस तरीके से भेजी गई रकम? और यह रकम किस अकाउंट से भेजी गई? एटीएस ने पूरा ब्योरा मांगा है और अब जांच होगी ।
इसके अलावा फंडिंग मदरसों को मिली फंड की रकम को कहां और किस मद में खर्च किया है । खर्च की गई सभी रसीद और खरीददारी का पूरा बिल यह सब जांच के दायरे में आयेंगी । यह जानकारी मिली थी कि अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश सरकार ने एडीजी एटीएस और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अफसरों की तीन सदस्य एसआईटी गाठित कर मदरसों से हुई विदेशी फंडिंग की जांच के आदेश दिए गये हैं ।
यह भी पढ़े : माघ मेले में मंडलायुक्त विजय विश्वास करेंगे गंगा पूजन,करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जायेगी