News Jungal Media

रामलला के पुजारियों की 6 माह की ट्रेनिंग शुरू,प्रति माह मिलेगा खर्च

News jungal desk: अयोध्या Ayodhya में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पुजारियों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। श्रीराम के विराजमान होने के पश्चात प्रतिदिन उनकी सेवा के लिए 20 नए पुजारी करेंगे। जिसके लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 20 अर्चकों की ट्रेनिंग शुरू करा दी गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा चयनित 24 अर्चक बुधवार को ही ट्रस्ट कार्यालय पहुंच गए थे। आज यानी गुरुवार से उनका प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

छह माह तक चलने वाले प्रशिक्षण में अर्चकों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजन अनुष्ठान की विधि पूजा समझाई जाएगी और परीक्षण भी किया जाएगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थी का चयन श्री राम जन्म भूमि मंदिर और परिसर के अन्य मंदिरों में अर्चक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

प्रशिक्षण में पहुंचे सभी अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी। सभी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की सेवा के इच्छुक हैं। प्रशिक्षण के दौरान छह माह तक सभी अभ्यर्थियों को दो हजार प्रतिमाह दिए जाएंगे। 

यह भी पढ़े : उत्पन्ना एकादशी कब है? जानें पूजन विधि और नियम

Exit mobile version